Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

रंजीता मेहता : विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता जुटें

पंचकूला:

 आल इंडिया महिला कांग्रेस की कोर्डिनेटर रंजीता मेहता ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह प्रदेश में हार से हताश नहीं, बल्कि नई उर्जा के साथ 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायें।

 शनिवार को रंजीता मेहता ने हरियाणा प्रदेश में लोगों द्वारा कांग्रेस को दिये गये कीमती वोट के लिये आभार व्यक्त किया और अपील की कि वह कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में अपना समर्थन दें, ताकि हरियाणा के लोगों की सेवा कर प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सकें। 

रंजीता मेहता ने कहा कि बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिये हर कार्यकर्ता एवं नेता को मिलकर काम करना होगा।

रंजीता मेहता ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती के लिये बूथ स्तर पर टीमों का गठन शुरु कर दिया है और वह लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिये जुट गई हैं।