Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने लोगों दी योग क्रियाओं की जानकारी

सिरसा, 29 मई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए आयुष विभाग द्वारा लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में योग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। प्रशिक्षक चंद्रपाल ने पीटीआई व डीपीआई को योग प्रशिक्षण दिया।

योग प्रशिक्षक चंद्रपाल ने ताड़ासन, त्रिकोणसन, पवन मुक्तासन आदि योग क्रियाएं करवाई तथा प्रत्येक योग क्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को न केवल शारीरिक अपितू मानसिक तौर पर भी स्वस्थ बनाता है। इस मौके पर शांति पाठ भी किया गया।

 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 गिरीश चौधरी ने बताया की जिला के अन्य ब्लॉकों में भी योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर योग विशेषज्ञ डा. सोहन लाल, डा. हेमा राम, गंगा विष्णु, एईईओ अनिल कुमार, दया कुमार पतंजलि के श्रमकर्ता सुरेश, प्रेम, हरीश भी मौजुद थे।