Posts

*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

यूजीसी द्वारा लिए जाने वाली अंग्रेजी विषय में नेट की परीक्षा पास की है।

सिरसा, 13 जुलाईः-  

स्थानीय सैंट जेवियर स्कूल से वर्ष 2014 में 12वीं पास करने वाली प्रतिभा मेहरा ने यूजीसी द्वारा लिए जाने वाली अंग्रेजी विषय में नेट की परीक्षा पास की है। नेट की परीक्षा पास होने पर स्कूल अध्यापकों व उनके साथियों ने बधाई दी है। प्रतिभा मेहरा ने सिरसा के सैंट जेवियर स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की और अब पंजाब विश्वविद्यालय से एम.़ए (अंग्रेजी) के चैथे एवं फाईनल सैमेस्टर की परीक्षा दी हुई है। प्रतिभा के पिता सतीश मेहरा जो सिरसा में वर्ष 2014 तक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वह हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़ में उपनिदेशक (सूचना एवं जन सम्पर्क) के पद पर कार्यरत है।

 Watch This Video Till End….