Posts

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर जिले से वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 30 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

चंडीगढ़, 2 जुलाई – 

हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर जिले से वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 30 मोटरसाइकिल बरामद की गई हंै।  पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में पहलवानपुर निवासी विशाल उर्फ विकास व बिशनपुर निवासी कुलबीर के रूप में हुई है। 

जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद वाहनों की चोरी पर नकेल कसने के लिए डिटैक्टीव स्टाफ यमुनानगर ने पुलिस अधिकारियों की दो विशेष टीमों का गठन किया। खुफिया नेटवर्क के जरिए जुटाए गए इनपुट पर काम करते हुए पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफतार किया। 

For Sale

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 36 मोटरसाइकिलों की वारदात को स्वीकार किया है। यह भी खुलासा हुआ है कि उनकी नीयत चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाने की थी। लेकिन इससे पहले कि वे अपने अनैतिक कार्य में सफल हो पाते, पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर उन्हें काबू कर लिया। उन्होंने लोगों से वाहनों की बिक्री-खरीद शुरू करने व कम कीमतों पर एजेंसी से पुरानी मोटरसाइकिलों को लाने बारे बताया था।  इस मामले में और पूछताछ चल रही है ताकि अपराध की अन्य घटनाओं में उनकी भागीदारी का पता लगाया जा सके और अन्य चोरी के वाहनों को भी बरामद किया जा सके।

Watch This Video Till End….

नकली सोने पर एक्सिस बैंक से दो करोड़ के ऋण लेने का फर्जीवाड़ा आया सामने

यमुनानगर: 

बैंकों में फर्जीवाडा और धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं।

यमुनानगर के खंड सढौरा में एक्सिस बैंक की ब्रांच में नक़ली सोना रखकर बैंक से एक करोड़ 98 लाख रुपये लोन का फर्जीवाड़ा सामने आया है।

सढौरा थाना निरीक्षक लोकेश कुमार के अनुसार यह नकली गोल्ड लोन का मामला जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2018 के बीच का है और अब इस बैंक के आडिटर द्वारा बैंक की ऑडिटिंग और सोने की जांच होने पर यह सोना नक़ली पाया गया। 

पुलिस जांच अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान बैंक मैनेजर अनुज सिंगला की शिकायत पर नकली सोने पर बैंक से लोन लेने का धोखाधड़ी का केस आईपीसी का धारा 420,406 और 120-बी के अंतर्गत दर्ज किया है। 

30 से अधिक लोगों ने धोखाधड़ी करके बैंक से गोल्ड लोन लिया, उनकी जांच शुरू कर दी है।

बैंक के गोल्ड एप्रूवर स्थानीय हर्ष ज्वेलर्स के संजय कुमार की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही हैं।

सोने की जांच और सत्यापन प्रामाण-पत्र उसी के द्वारा की गई है।

जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में बैंक से जानकारी के लिए संपर्क किया तो धोखाधड़ी पर बैंक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।