Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।

मोहाली के सेक्टर-91 में सुनसान इलाके में जाकर एक मार्बल व्यापरी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली। व्यापारी का नाम अमन सरां उर्फ मिंटू बताया जाता है।

अमन सेक्टर-71 में रहते थे और गुरुवार सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकले थे।

ताज मार्बल के मालिक अमन अपनी मर्सडीज कार में घर से दुकान की ओर जा रहे थे।

अमन की दुकान लांडरां में है।अमन ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है।

इसके अलावा कार में खाने का डिब्बा सहित काफी सामान पड़ा हुआ था।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अमनदीप की बॉडी को सिविल अस्पताल फेज-6 में रखवा दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया।

डेराबस्सी:

पतंजलि योग समिति, डेराबस्सी ने यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ ग्रुप, लालरू, डेराबस्सी मोहाली के विधार्थियों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया। योग शिक्षक और युवा प्रभारी (लालरू) राजन बत्रा ने प्रणायाम, आसन, योगिक-जॉगिंग, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है तो वह जीवन को स्वस्थ और तनाव मुक्त रखा सकता है। यदि छात्र सुबह योग करते हैं, तो वे अध्ययन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है|

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

ऑल इंडिया काउंसिल फोर टैक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन बोले- हमारे स्टूडेंटस हर समस्या को महज 36 घंटों में उसका समाधान देंगे

मोहाली:

ऑल इंडिया काउंसिल फोर टैक्निकल एजुकेशन के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि मैं सारी इंडस्ट्री को खुली चुनौती देता हूँ कि वे अपनी समस्याओं को सामने लेकर आएं, हमारे स्टूडेंट्स महज 36 घंटों में उसका समाधान देंगे।

चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ काॅलेज लांडरा में नेशन वाईड स्मार्ट हैकाथाॅन 2019 के फीडबेक सेशन के दौरान संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब हमें किसी भी समाधान के लिए जर्मनी, यूएसए या जापान का इंतजार करने की नहीं है। सीजीसी लांडरा को फीडबैक सेशन के लिए चुने गए 8 पेन सेंटर में से एक के रूप में चुना गया।

 टेक्नोलोजी से जुड़ी स्पीच के दौरान एजुकेशन और इंडस्ट्री के बीच के गेप के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि अब एआईसीटीई और एमएचआरडी इनोवेशन सेल यूनिवर्सिटी और संस्थानों में हो रही इनोवेशन में तरक्की को देखते हुए उन्हें रैंकिंग दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जो स्टूडेंट्स सोसाईटी के सामने आ रही प्रोब्ल्मस का सही सोल्यूशन देते हैं उन्हें संस्थान और यूनिवर्सिटी के द्वारा ज्यादा क्रेडिट देना चाहिए।

एमएचआरडी इनोवेशन सेल और एआईसीटीई के द्वारा इस फीडबैक सेशन का आयोजन करने के पीछे कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के 600 से ज्यादा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से सुझाव, मुश्किलें और जरूरी जानकारी को प्राप्त करना था।

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने 15 प्रोजेक्ट्स का भी प्रदर्शन किया।

सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू तथा प्रेसीडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि अंतर अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, कम्यूनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क, समस्या का समाधान ढूंढने की क्षमता और लीडरशिप क्वालिटीज विकसित करके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना, स्मार्ट इंडिया हैकाथाॅन एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो रिसर्च और इनोवेशन में आपको आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।