Posts

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।

News 7 World

पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे  तथा पूजा अर्चना की।

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

श्रद्धा के केंद्र माता मनसा देवी मंदिर में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार पत्थरों से तराश रहे है, प्रदेश की संस्कृति पर आधारित मूर्तियां

पंचकूला, 6 सितंबर-

विभिन्न प्रकार की मूर्तिया बनाते हुए कलाकार।

श्री माता मनसा देवी मंदिर जहां देश व प्रदेश के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है वहीं कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा इस स्थल पर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित मूर्तिया स्थापित करने के लिये विशेष शिविर लगाया गया है। यह शिविर 10 सितंबर तक जारी रहेगा और इस शिविर में हरियाणा के मूर्तिकारों के साथ साथ तेलंगाना, चंडीगढ़, महाराष्ट, उदयपुर, बड़ौदा सहित अन्य प्रदेशों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार 17 मूर्तिया तैयार कर रहे है। 

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. एस. यादव ने बताया कि यह सेवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार और कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कला अधिकारी ह्दय कौशल की देखरेख में लगाया गया है। मूर्तिकारों द्वारा धार्मिक आस्था पर आधारित मूर्तियों के निर्माण के साथ साथ हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी सांझी, प्रदेश के किसान व हरियाणा की संस्कृति से जुड़े अन्य पहलुओं पर श्रेष्ठ स्तर की मूर्तिया तैयार की जा रही हैं इससे पूर्व कला संास्कृतिक विभाग के माध्यम से यह कलाकार कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे भी भव्य किस्म की मूर्तिया स्थापित करके अपनी कला का लौहा मनवा चुके हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उन मूर्तियों का उद्घाटन और अवलोकन किया था।

For Sale

कला अधिकारी ह्दय कौशल ने बताया कि इन मूर्तियों को तैयार करने के लिये राजस्थान से विशेष प्रकार का पत्थर मंगवाया गया है, जिसकी चमक हजारों वर्ष तक बरकरार रहती है। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस शिविर में तैयार की गई सभी मूर्तियां मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं और देश विदेश से आने वाले पर्यटको के अवलोकन के लिये उपलब्ध रहेगी। 

ये कलाकार तराश रहे है मूर्तिया

इस शिविर में तेलंगाना के डाॅ स्नेहलीला प्रसाद, चंडीगढ़ के डाॅ विशाल भटनागर, महाराष्ट्रा के पी बी जोगनंद, उदयपुर के राकेश कुमार सिंह, बडौदा के संगम वानखेड़े मूर्तिया तराश रहे है। इसके अलावा हरियाणा के रोहतक से अमित कुमार व सलेंद्र सिंह, भिवानी से आलोक, करनाल से कुलदीप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, फरीदाबाद से तुलसीराम, नारनौल से सुनील कुमार, जींद से संजीव कुमार, सोनीपत से स्वीप राय और हरियाणा से रेणुका सोंधी गुलाटी मूर्तिया तराशने में लगे है।

 Watch This Video Till End….