Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे

पंचकूला, 11 मई-

न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील

हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 12 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया

सिरसा, 3 मई। 

बूढे हो या जवान स ाी करें मतदान के नारों से गूंजा गांव पनिहारी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली। विद्यार्थियों के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गांव की सभी गलियां गूंजयमान हो गई। रैली का आयोजन कानूनगो श्रवण उपाध्याय तथा पटवारी परमिंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कानूनगो श्रवण उपाध्याय ने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान में हर पात्र नागरिक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके साथ पटवारी परमिंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ रैली में भाग लिया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मेंं बच्चों ने वोट हमारा है अधिकार करें ना इसे बेकार, बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, र्नि ाय हो मतदान करेंगे, देश का हम स मान करेंगे आदि नारों से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल देवानंद, अध्यापक सुनील खुराना, सीमा, रीतू, स्वर्णजीत, ममता सुखीजा तथा अमित पारिक सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वीप कार्यक्रम के विद्यार्थियों को किया मतदान के लिए प्रेरित

सिरसा, 11 अप्रैल।

वोट डालने जाएं – शतप्रतिशत मतदान से सिरसा का अभिमान बढ़ाएं : मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर

मतदाताओं में मतदान के प्रति अलख जगाने के लिए पिछले 15 दिनों से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशा अनुसार जिला में स्पीव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यशाला के माध्यम से नये वोट बनवाने व वोट डालने की अपील की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज खण्ड रानियां में स्थित आईटीआई व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यिमक विद्यालय, रानियां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी वे 18 वर्ष के नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए और जब वे 18 वर्ष के हो जाएंगे तो वे सब अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट बनवाकर चुनाव के समय वे अपने इस अधिकार को का प्रयोग अवश्य करेंगे।

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घर जाकर अपने गली-मोहल्लें व आस-पड़ोस में लोगों को यह संदेश पहुंचाए कि 12 मई को सभी सारे काम छोड़कर वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि जिन नये मतदाताओं के अभी तक वोट नहीं बने वे 12 अप्रैल सांय 03:00 बजे तक अपना वोट बनवाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हेे भी वोट डालने का अवसर प्राप्त हो। आईटीआई रानियां के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरुकता संबंधित रंगोली का प्रदर्शन किया गया। उन्होनें रंगोली के माध्यम से अपील की कि वे सब मतदान के समय वोट कर अपना फर्ज निभाएंगें। 

इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने 12 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर वोट डालने की शपथ ली। इस कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्या इन्द्रजीत कौर व आईटीआई रानियां के प्राचार्या सुनीता रानी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने आश्वासन दिया कि उनके सभी विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य 12 मई के दिन वोट डालकर सभी को उंगली पर लगे टीका का निशान दिखाएंगें।