Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मंडियों में हुई साढे चार लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 26 अप्रैल।

मंडियों में 44 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। मंडियों में अब तक 4 लाख 96 हजार 474 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 76577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 3 लाख 26 हजार 149 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 33 हजार 23 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 60 हजार 725 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 70 हजार 567 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 61 हजार 683, डबवाली मंडी में 40 हजार 579, कालांवाली मंडी में 39 हजार 861, चैटाला मंडी में 28 हजार 825, रानियां मंडी में 22 हजार 611, नाथूसरी चौपटा मंडी में 14 हजार 430, डिंग मंडी में 13 हजार 857, खारियां मंडी में 11 हजार 860 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 3485 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2714, डिंग मंडी में 10204, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 2030, खारियां मंडी में 5496, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9025, औढां मंडी में 3195 तथा सिरसा मंडी में 4110 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।