गांव-गांव गूंज रहे सरकार की उपलब्धियों के गीत
सिरसा, 11 जून।
लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां लोगों को दे रही हैं योजनाओं की जानकारी
आजकल जिला के गांवों में सरकार की योजनाओं के गीत गूंज रहे हैं। लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां अपने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार के साढे चार साल का लेखा जोखा बता रही हैं। इसके साथ ही जो योजनाएं जनहित में सरकार द्वारा चलाई गई हैं, उनकी जानकारी भी लोगों को दे रही हैं।
विभाग की सात भजन पार्टियां कर रही हैं प्रचार, 50 से अधिक गांवों में दे चुके हैं कार्यक्रम
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों द्वारा अब तक 50 से अधिक गांवों को कवर किया जा चुका है। तीन जुलाई तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में विभाग की सात भजन पार्टियां लगी हुई है, जिनमें तीन विभागीय व चार भजन पार्टियां अनुबंध आधारित हैं।
उन्होंने बताया कि भजन पार्टियों के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार का मुख्य उद्ेश्य लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सरकार की योजनाओं व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है। जानकारी के अभाव में कई बार पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाता है, इसलिए योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए संबंधित योजना की जानकारी होना जरूरी है। ग्रामीण लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं व नीतियों की पूरी जानकारी मिले इसी उद्ेश्य से भजन पार्टियों गांव-गांव जाकर योजनाओं व नीतियों पर आधारित गीतों से लोगों का मनोरंजन भी कर रही हैं और उन्हें जागरूक भी कर रही हैं।
वर्तमान सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास से ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में गांव सुखेराखेड़ा में लोगों ने भजन पार्टी सदस्यों को बताया कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेकों ऐसे काम किए हैं, जिससे लोगों के जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन आया है। सरकार की पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचने की प्रक्रिया से बहुत खुश हैं, वहीं सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता ने सरकार ने लोगों के दिल में जगह बनाने का काम किया है। गांव सुखेराखेड़ा निवासी 68 वर्षीय मास्टर सतपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हजारों बेरोजगार युवाओं को पूरी पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर नौकरियों दी गई है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पैंशन के पैसे आज सीधे बैंक खातों में आ रहे हैं जिससे आज प्रत्येक बुजुर्ग को फायदा मिल रहा है। इसके अलावा गांवों में पानी, बिजली सुविधा सुदृढ हुई है और गांव की सभी गलियां भी पक्की हो गई है।
इसी प्रकार गांव सुखेराखेड़ा निवासी 57 वर्षीय बालूराम का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को फसलों का फसल बीमा याजना काफी लाभदायक सिद्घ हो रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फसले काफी खराब हुई थी, जोकि किसानों के लिए एक विकट समस्या थी। परंतु प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों को फसली मुआवजा दिया। इसके अलावा बिजली व पानी की सुविधा में भारी सुधार हुआ है, प्रदेश सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है।
Watch This Video Till End….