Posts

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है।

पंचकूला 31 जुलाई-

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड ने कहा कि भारतीय त्यौहार एक दुसरे को मन से जोड़ने के प्रतीक है। हरियाली तीज का तो भगवान शिव व पार्वती के मिलन के रूप में जाना जाता है।

श्री धनखड़ आज जिमखाना क्लब सैक्टर 4 में आयोजित तीज मोहत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

Watch This Video Till End….

उन्होंने कहा कि पवित्र सावन माह भगवान शिव व माँ पार्वती के मिलन के लिये जाना जाता है और पूरे महीने लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर शिवलायों में जल अर्पित कर अपनी यात्रा सम्मपन करते है और शिव शंकर भोले को अपना चरण स्र्पश करते है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही ऐसे अवतार जिन्होंने अपनी बरात में हर किसी को आमंत्रित किया था। तीज का त्यौहार भी उसी उपलक्ष्य में ही बनाया जाता है जहां एक हो ओर कवारी कन्याएं अपने मन प्रसंद जीवन साथी प्राप्त होने कि भगवान शिव से कामना करते है और वहीं दुसरी ओर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की पार्थना करती है। मन ओर चावों से भारतीय त्यौहारों का मनाने का संदेश सदेव रहा है यह अनोखी परम्परा विश्व के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि पवित्र सावन माह भगवान शिव व माँ पार्वती के मिलन के लिये जाना जाता है और पूरे महीने लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर शिवलायों में जल अर्पित कर अपनी यात्रा सम्मपन करते है और शिव शंकर भोले को अपना चरण स्र्पश करते है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही ऐसे अवतार जिन्होंने अपनी बरात में हर किसी को आमंत्रित किया था। तीज का त्यौहार भी उसी उपलक्ष्य में ही बनाया जाता है जहां एक हो ओर कवारी कन्याएं अपने मन प्रसंद जीवन साथी प्राप्त होने कि भगवान शिव से कामना करते है और वहीं दुसरी ओर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की पार्थना करती है। मन ओर चावों से भारतीय त्यौहारों का मनाने का संदेश सदेव रहा है यह अनोखी परम्परा विश्व के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती।

इस अवसर पर पंचकूला की पूर्व उपायुक्त एवं मीट अप महिला कल्ब की सदस्य श्रीमती गोरी पराशर जोशी, पंचकूला के पूर्व मेयर उमेन्द्र कौर आहुवालिया के अलावा पंचकूला जनलिस्ट कल्ब व मीट अप महिला कल्ब के बडी संख्या में सदस्य उपस्थित थें। श्री धनखड ने अपने स्वैछिक कोटे से कल्ब को 5 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा भी की।

Watch This Video Till End….