जिला में बीपीएल सर्वे को लेकर आज स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
सिरसा,11 जुलाई।
जिला में बीपीएल सर्वे को लेकर आज स्थानीय पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला के सभी बीडीपीओ, पटवारी, एससीपीओ ने भाग लिया।
उपायुक्त ने कहा कि बीपीएल सर्वे का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। सर्वे कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को गंभीरता से करते हुए निर्धारित अवधि तक इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहें और जो पात्र नहीं है वे शामिल न हो पाएं। प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानकों के अनुरुप ही पात्र परिवारों को शामिल करें।
इस बैठक में नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….