Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बाल यौन शोषण पर जागरूकता शिविर 18 को

सिरसा 17 जून।

Watch This Video Till End….


                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 18 जून को गांव बाजेकां में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

For Sale

 यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरूकता शिविर में पैनल एडवोकेट चंद्र रेखा व पीएलवी रजनी आमजन को बाल यौन शोषण विषय पर विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंन आमजन से आह्वान किया है कि वे इस विशेष कानूनी जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….