Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया

पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ ( नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ़्रेमवर्क) के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला ज़िले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाये जाते हैं, ने भाग लिया।


कार्यक्रम में एनएसक्यूएफ के संजोयक उषा शर्मा व अमन वर्मा ने करियर काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बंधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को इन विषयों में आगे किन कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, के बारे में बताया।


विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अरवेल सिंह, मगन लाल ने विद्यार्थियों को उन्ही विषयों में अपनी आगामी शिक्षा करने के लिए कदन बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो।


सेक्टर 6 के ऑटोमोबाइल इंस्ट्रक्टर मनदीप ,संग्राम सिंह व ब्यूटी एंड वैलनेस की इंस्ट्रक्टर रुचि ने विद्यार्थियों को बताया कि वोकेशनल कोर्स अपनाने वाले विद्यार्थी जीवन के हर मोड़ पर अपना स्वे का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं । व्यवासियक ज्ञान प्राप्त छात्र आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की प्रगति में भी सहायक होते हैं।