Posts

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

फरीदाबाद से भागलपुर व पूर्णिया (बिहार) के लिए दो रेलगाडिय़ां

फरीदाबाद:

For Detailed News-

ओल्ड फरीदाबाद से आज दो ट्रेन रवाना की गई। पहली ट्रेन पूर्णिया, (बिहार) भेजी गई, जिसमें करीब 1383 यात्री थे तथा दूसरी ट्रेन भागलपुर (बिहार) भेजी गई जिसमें करीब 1450 यात्री थे। ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले लोगों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। सबसे पहले श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए फोन से सूचना भेजी गई तथा उन्हें नजदीक के शैल्टर होम में इक्_ा किया गया, जहां पर सभी की मेडिकल जांच की गई। इन श्रमिकों/लोगों का आह्वान किया गया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर वे फिर से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद आएं तथा देश-प्रदेश के विकास में अपना सहयोग करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

ग्रीन फील्ड स्थित कार्यालय पर शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन संदीप जोशी का सम्मान किया गया।

फरीदाबाद:

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गजेंद्र भड़ाना के ग्रीन फील्ड स्थित कार्यालय पर शनिवार को हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन संदीप जोशी का सम्मान किया गया।

हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जोशी हरियाणा भाजपा के महामंत्री भी हैं। कार्यकर्ताओं ने जोशी का फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। 

For Sale

इस मौके पर जोशी ने कहा, भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान देती है। उन्होंने इसके लिए अपना उदाहरण दिया।

कहा, भाजपा का एक ही मकसद है कि देश की जनता को उसका हक मिलना चाहिए। जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं।

Global spaces
For Sale

लोग भाजपा सरकार से खुश हैं। लोकसभा चुनाव में यह साफ हो चुका है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा दोबारा जीतकर सरकार बनाएगी। 

स्वागत और सम्मान समारोह में आर्य अनित, आर्य कर्मवीर, आर्य सरजीत, आर्य पंकज, दीपक, बाबू साहेब ठाकुर, पवन भाटी, हरिओम, हरिकान्त, राजेश, अभय भडाना, बबली, संजीव झा, ब्रह्म, महेन्द्र, महेश, भाटी और विनय मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

हादसा : निर्माणाधीन टोल टैक्स के डिवाइडर से टकराई गाड़ी, 3 युवकों की उस समय दर्दनाक मौत हो गई

फरीदाबाद:

 उत्तरप्रदेश में कोसीकलां में स्थित कोकिला वन धाम में बने शनिदेव की परिक्रमा देकर वापस लौट रहे पांच युवकों में से 3 युवकों की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब उनकी गाड़ी फरीदाबाद के गदपुरी में निर्माणाधीन टोल टैक्स के डिवाइडर में जा टकराई, जबकि इस हादसे में कार में ही सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया है। 

परिजनों ने टोल टैक्स का निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकया हादसा बताते हुए मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के बिजवासन निवासी और उनके रिश्तेदार उत्तर प्रदेश  के कोसीकला स्थित शनिदेव के मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे और शनिवार सुबह जब वहां से वापस लौट रहे थे तो नेशनल हाइवे पर पृथला विधानसभा के पास गदपुरी में बन रहे निर्माणाधीन टोल टैक्स के निर्माणाधीन डिवाईडर से उनकी गाड़ी टकरा गई । 

For Sale

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही गाड़ी में सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जिसमें बिजवासन निवासी धीरज और कार्तिक तथा गुरुग्राम निवासी हिमांशु की तो मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि हादसे में घायल विकास और वरुण की गंभीर अवस्था को देखते हुए दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया है।

परिजनों की मानें तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा था कि निर्माणाधीन टोल के डिवाइडर या उसकी दीवारों पर कोई भी रिफ्लैक्टर या अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण उनकी गाड़ी निर्माणाधीन टोल टैक्स की दीवार से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ है। गदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार का कहना है कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तो वे मौके पर पहुंचे और वहां से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया।

Watch This Video Till End….

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

फरीदाबाद:

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा, विजन और मिशन के साथ फरीदाबाद का विकास कराया जाएगा।

उन्होंने यह बात बधाई देने आए भारतीय जनता पार्टी पहुंचे पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से अपने दफ्तर (सेक्टर-28) में कही।

भाजपा नेता आरके चिलाना ने गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इसके बाद मुंह  मीठा कराया।

इस अवसर पर सतीश परमानी, आरके गोयल, विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, हितांशु हीरा, पार्षद विक्रम अरुआ आदि मौजूद रहे।  

गुर्जर ने कहा, फरीदाबाद की जनता का ऋण वह कभी नहीं उतार सकते। लोगों ने अथाह प्यार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है।

चिलाना ने कहा, लोगों को अपने सांसद से अपेक्षायें हैं। भाजपा नेता ने लोगों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद जिले के विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा। 

उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद में  उन्हें दोबारा शामिल करने पर समूचे जिले में खुशी मनाई जा रही है।

Watch This Video Till End….

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है,यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही

पंचकुला:

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर मतगणना हो रही है!हरियाणा में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया है! 

हरियाणा में मोदी मैजिक साफ नजर आ रहा है! रुझानों में यहां बीजेपी सभी 10 सीटों से आगे चल रही है!वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है! लेकिन यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं!

कांगेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के अरविंद शर्मा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है! लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं!

2014 में मोदी लहर के बावजूद  दीपेंद्र हुड्डा ने जीत हासिल की थी! हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से संजय भाटिया आगे चल रहे हैं! वह ढ़ाई लाख वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं!

हरियाणा में कांग्रेस और आईएनएलडी का सफाया हो सकता है!

यहां कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगता दिख रहा है!

हरियाणा की 10 सीटों में किस सीट पर किस का कितना जीत का मार्जिन चल रहा है देंखे।

  1. अंबाला
    रत्नालाल कटारिया कुमारी सैलजा से 1 लाख 84 हजार वोट से आगे
  2. भिवानी 
    धर्मवीर श्रृति चौधरी से 2 लाख 95 हजार वोट से आगे चल रहे है
  3. फरीदाबाद
    कृष्णपाल गुर्जर अवतार भढ़ाना से 2लाख 56 हजार वोट से आगे
  4. गुरूग्राम 
    राव इन्द्रजीत सिंह 2 लाख 79 हजार वोट से कैप्टन अजय यादव से आगे चल रहे
  5. हिसार
    बिजेन्द्र सिंह दुष्यंत चौटाला से 2 लाख 48 हजार वोट से आगे
  6. करनाल
    संजय भाटिया कांग्रेस के कुलदीप शर्मा से 4 लाख 48 हजार वोट से आगे
  7. कुरूक्षेत्र
    नायब सैनी निर्मल सिंह से 2 लाख 84 हजार वोट से आगे
  8. रोहतक
    अरविंद शर्मा अब दीपेन्द्र हुडा से 15 हजार वोट से आगे चल रहे है
  9. सिरसा
    सुनीता दुगल अशोक तंवर से 1 लाख 28 हजार वोट से आगे

10. सोनीपत 
रमेश कौशिक भुपेन्द्र सिंह हुडडा से 1 लाख 38 हजार वोट से आगे