Posts

INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

आईटीआई में 19 को लगेगा प्रशिक्षु मेला

सिरसा, 16 दिसंबर।


             राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 दिसंबर को प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गुरूग्राम से हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड पार्टिस्पेट करेगी। मेले में आईटीआई पास आऊट विद्यार्थी भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए आईटीआई के एपीओ प्रदीप के भुक्कर ने बताया कि आईटीआई के 2017, 2018 व 2019 के पास आऊट प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षु मेले का आयोजन 19 दिसंबर को आईटीआई के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गुरूग्राम की हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड कंपनी भी शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में आईटीआई से विभिन्न ट्रेडों जिनमें फिटर, इलैक्ट्रिसीयन, वैल्डर, मशीनिस्ट आदि के पास आऊट प्रशिक्षु भाग लेंगे। उन्होंने उपरोक्त अवधि के सभी पास आऊट प्रशिक्षुओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मेले में भाग लेने का आह्वान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!