Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चुनाव में सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त ने दिया प्रशंसा पत्र

सिरसा, 29 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में चुनाव तहसीलदार रामनिवास, मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

  उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव को सफलतापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग रहा है। चुनाव तहसीलदार रामनिवास व जूनियर प्रोग्रामर जगदीश ने दिन-रात चुनाव की तमाम प्रक्रियाओं को सम्पन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया है। 

उन्होंने मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर को सम्मानित करते हुए कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत नरेश ग्रोवर ने जिला के हजारों लोगों को जागरुक किया। लोकसभा चुनाव में जिला के लोगों ने खासकर चुवाओं ने बढचढकर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि यह नरेश ग्रोवर की मेहनत का ही असर है कि सिरसा पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत्ता में अव्वल रहा है। इसमें मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रम  बड़ी भूमिका रही है और मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने इसे बखुबी निभाया है।