Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने प्रकाशोत्सव समारोह के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिरसा, 29 जुलाई।


          गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शहर की अनाज मंडी में 4 अगस्त को किया जाएगा। समारोह में अधिक से अधिक लोगों की शिरकत हो, इस उद्ïेश्य के तहत हर माध्यम से समारोह में आमंत्रण हेतू प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन जगदीश चोपड़ा ने प्रचार वाहनों के काफिले को झंडी दिखा कर रवाना किया। यह काफिला शहर के हर गली, मौहल्ले, बाजार व आसपास लगते क्षेत्रों में समारोह के बारे में लोगों को जानकारी देगा और प्रकाशपर्व में आने का निमंत्रण भी देगा। 

Watch This Video Till End….        

श्री चोपड़ा ने कहा कि यह सिरसा के लिए बड़े गौरव की बात है कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाशपर्व पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिरसा की पावन धरा पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश की हजारों की संख्या में संगत अपनी हाजिरी लगाएगी और गुरु महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि महापुरुषों के जन्म दिवस को राज्य स्तर पर मनाई जाएगी। इसके अलावा महापुरुषों के जीवन व कार्यों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए समागम भी किये जाएंगे ताकि प्रदेश का हर नागरिक उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। 


        श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरु महाराज का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए व ग्रामीण ईलाकों में लोगों को समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए वाहनों का काफिला भी चल रहा है जो गांव-गांव शहर-शहर जाकर लोगों को प्रकाश पर्व में पहुंचने का निमंत्रण दे रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक, धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी समारोह से जोड़ा जा रहा है। सभी गुरुघरों में भी निमंत्रण दिया गया है और बड़ी संख्या में गुरु के सेवक प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पंवार ने बताया कि प्रकाश पर्व का प्रचार गांव, शहर, गली मौहल्लों तक करने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों को लगाया गया है। इसके अलावा प्रचार सामग्री के माध्यम से भी लोगों को प्रकाश पर्व में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….