Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है- डॉ.योगेश

पंचकूला:   

स्वास्थय विभाग पंचकूला ने सोमवार को पोलियो अभियान के दूसरे दिन 0.5 वर्ष तक की आयु के लगभग 20260 ;ग्रामीण क्षेत्र.10543ए शेहरी क्षेत्र.9717द्ध बच्चों को घर.घर जाकर पोलियो की दवा पिलाईए इनमे जो बच्चे दौर के पहले दिन तय बूथ पर छुट गये थे उन्हे भी कवर किया गया ।

For Sale


डॉ योगेश शर्मा सिविल सर्जनए पंचकूला ने बताया कि भारत अब पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ गया है यहाँ दुबारा पोलियो की बीमारी संक्रमण के जरिये न पनपे इसके लिये एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की खुरक बार.बार देना आवश्यक है और अभीभवकों से अपील की वह अपने पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बुंदे जरूर पीलवाऐं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके । अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 75531 ;त्नतंस.45437ए न्तइंद.30094द्ध बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए विभाग द्वारा जिले में 462 ;त्नतंस.332ए न्तइंद.130द्ध तय बूथए 22 ;त्नतंस.16ए न्तइंद.6द्ध मोबाइल टीमें और 24 ;त्नतंस.13ए न्तइंद.11द्ध ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया हैए और इसमें लगभग 1420 स्वास्थ्य कर्मियोंए स्वयंसेवकोंए आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ;आशाद्ध71 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है ।


इस प्रकार अभियान के दूसरे दिन तक उच्च अधिकारीयों व सूपर्वाइज़रओं की देख.रेख में कुल 75ए531 लक्षित बच्चों में से 58ए726 ;78ःद्ध ;ग्रामीण क्षेत्र.38219ए शहरी क्षेत्र.20507द्ध बचों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी  है ।

Watch This Video Till End….

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

पंचकूला, 10 मार्च-

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञानचंद गुप्ता राजीव काॅलोनी वाल्मिकी मंदिर में बनाये गये बूथ पर बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए।

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला में चलने वाले तीन दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ राजीव काॅलोनी वाल्मिकी मंदिर में बनाये गये बूथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। यह राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान स्वास्थ्य विभाग पंचकूला रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन के सहयोग से 12 मार्च तक चलाया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारतवर्ष पोलियोमुक्त घोषित किया जा चुका है परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है। बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापी अभियान को सफल बनाने के लिये मिलकर काम करें ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।

इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ पर व घर-घर जाकर लगभग 73938 बच्चों, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 44674 तथा 29264 शहरी क्षेत्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला में 462 बूथ स्थापित किये गये है, जिसमें 332 ग्रामीण क्षेत्र तथा 130 शहरी क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि 22 मोबाईल टीमें तथा 24 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। मोबाईल टीमों में 16 ग्रामीण तथा 6 शहरी क्षेत्र में बनाई गई है। इसी प्रकार 24 ट्रांजिट टीमों में 13 ग्रामीण क्षेत्र के लिये तथा 11 शहरी क्षेत्र के लिये गठित की गई है। इसमें लगभग 1420 स्वास्थ्य कर्मीयों, स्वयंसेविको, आंगनवाॅडी श्रमिकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अलावा 71 सुपरवाईजर लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 0 से 5 उम्र के बच्चों को विशेष रूप से स्थापित बूथों पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी औषधालयों, उपकेंद्रों और आंगनवाॅड़ी केंद्र पर प्लस पोलियो की बूंद पिलाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालका में निगरानी समिति के संयोजक श्री संजीव कौशल तथा रायपुररानी सामुदायिक केंद्र में सरपंच रायपुररानी मुकेश ने बनाये गये बूथ से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की डाॅ0 सरोज अग्रवाल, डाॅ0 नीरू कपूर, डाॅ0 रीटा कालरा, डाॅ0 मीनू सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।