पॉलिथीन बैग रखने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई : एडीसी मंदीप कौर
सिरसा, 3 जून।
एडीसी ने घग्घर को प्रदूषण मुक्त बनाने के कार्यों की कि समीक्षा
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में एनजीटी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अमरुत सहित पॉलिथीन मुक्त बनाने बारे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण में किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के दिशा निर्देशानुसार घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक माह बैठक का आयोजन कर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। उन्होंने नगर पालिका, परिषद, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घग्घर में होने वाले प्रदूषण को खत्म करने बारे संबंधित विभाग द्वारा जो परियोजनाएं चलाई जा रही है उन्हें समयबद्घ तरीके पर पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज का गंदा पानी घग्घर नदी में न डाला जाए। इस पानी को सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से साफ किया जाए। इसके साथ-साथ ठोस कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी के मुहानों पर अधिक संख्या में पेड़ लगाएं ताकि भूमि कटाव के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के दिशा निर्देशानुसार घग्घर को प्रदूषण मुक्त किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक माह बैठक का आयोजन कर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। उन्होंने नगर पालिका, परिषद, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घग्घर में होने वाले प्रदूषण को खत्म करने बारे संबंधित विभाग द्वारा जो परियोजनाएं चलाई जा रही है उन्हें समयबद्घ तरीके पर पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज का गंदा पानी घग्घर नदी में न डाला जाए। इस पानी को सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से साफ किया जाए। इसके साथ-साथ ठोस कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी के मुहानों पर अधिक संख्या में पेड़ लगाएं ताकि भूमि कटाव के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाया जा सके।
बैठक में नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीएफओ राम कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोबिंद गुप्ता, तहसीलदार प्रदीप कुमार हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डा. सुनील श्योराण सहित नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….