Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला में पेयजल सुविधाओं पर खर्च हुई 98 करोड़ से अधिक की राशि

सिरसा, 10 जून। 

For Sale


                      वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिला में पेयजल सुविधाओं पर 9857.94 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। पेयजल सुविधाओं के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाए गए हैं। जहां उक्त राशि के कार्य पूरे हो चुके हैं, वहीं 4530.93 लाख रूपये के पेयजल सुविधाओं से संबंधित विकास कार्य प्रगति पर हैं। 


                        यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता प्रदीप पुनिया ने बताया कि जिला के गांवों में बेहतर पेयजल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 9857.94 लाख रुपये की लागत के रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं तथा 4530.83 रुपये की लागत के अनेकों विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा 7818.93 लाख रुपये की भावी योजनाएं प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गांवों में आरओ सिस्टम, नए जलघरों के निर्माण, नये बुस्टिंग स्टेशनों का निर्माण, पूराने जलघरों की क्षमता में बढोतरी तथा प्रति व्यक्ति जल स्तार 70 लीटर या इससे अधिक किया गया है। इसके अलावा नये टयूब्वैल लगाए गये, पीने के पानी के लिए विभिन्न साईज की पाईप लाईन भी बिछाई गई साथ ही ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था की करवाई गई। 


पूर्ण किये गए विकास कार्य : 


                        उन्होंने बताया कि गांवों में बेहतर पेयजल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 9857.94 लाख रुपये की लागत के रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं जिनमें जिला के विभिन्न गांवों में 261.25 लाख रुपये की लागत से 12 आरओ सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा 3309.88 लाख रुपये की लागत से 21 नए जलघरों का निर्माण, 247.5 लाख रुपये की लागत से 13 नए बुस्टिंग स्टेशनों का निर्माण करवाया जा चुका है। जिला में 42 पूराने जलघरों पर 3243.67 लाख रुपये खर्च कर उनकी क्षमता में बढोतरी की गई। साथ ही पेयजल की आपूर्ति के लिए 145.47 लाख रुपये की लागत से 37 नए ट्यूबवैल लगाए गए है तथा 2561.77 लाख रुपये की लागत से 163.08 लम्बी पाईप लाईने बिछाई गई। इसके अलावा 88.40 लाख रुपये की लागत से ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था की गई। 

ये कार्य प्रगति पर है : 


                        जिला में 4530.80 लाख रुपये की लागत के विकास कार्य प्रगति पर है। इनमें 5 नए जलघरों के निर्माण पर 1459.22 लाख रुपये की राशि तथा 112.71 लाख रुपये की लागत के 2 नए बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 1102.54 लाख रुपये की लागत के 13 पूराने जलघर की क्षमता वृद्घि तथा 1856.36 लाख रुपये की लागत से 108.33 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। 

Watch This Video Till End….