Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गुरु नानक जी के 550वें राज्य स्तरीय जयंती समारोह को लेकर चेयरमैन तथा उपायुक्त ने किया पुलिस लाईन मैदान का निरीक्षण

सिरसा 14 जून।


प्रदेश सरकार द्वारा गुरु नानक देव महाराज की 550वीं जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह सिरसा में मनाया जाएगा। इस समारोह के व्यापक प्रबंधों के मद्देनजर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पुलिस लाईन का दौरा कर वहां का जायजा लिया।

For Sale


चेयरमैन जगदीश चोपड़ा नेे बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने का बड़ा निर्णय लिया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा मिल सके और उनके बलिदान वह गौरव गाथा के बारे में जान सकें। इसी कड़ी में 4 अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में गुरू नानक जी के 550वेें राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। 


उन्होंने कहा कि गुरुओं से हमें सेवा की प्रेरणा मिलती है और सेवा तभी हो सकती है, जब मन पवित्र हो। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने चेयरमैन के साथ पुलिस लाईन मैदान का निरीक्षण किया और समारोह के लिए किए जाने वाले पूर्व प्रबंधों बारे चर्चा की। 

Watch This Video Till End….