Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

डीजीपी ने किया पुलिस लाइन पंचकूला में पौधारोपण

पंचकूला 30 जुलाई .

हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव ने आज यहां पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया।

Watch This Video Till End….  

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए ताकि भावी पीढी को स्वच्छ व शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होने कहा कि पौधारोपण के बाद उसे एक वृक्ष के रुप में विकसित करने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कर्मियों से सभी शुभ दिनों में एक पौधा लगाने का भी आग्रह किया ताकि प्रदेष में ग्रीन कवर को बढ़ाया जा सके।


पुलिस लाइन में पौधारोपण अभियान शुरू करने की पहल की सराहना करते हुए श्री यादव ने इसे सफल बनाने के लिए सभी से आगे आकर भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया। पौधारोपण अभियान में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा लगभग 800 पौधे लगाए गए।


  इस अवसर पर एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नवदीप सिंह विर्क एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल राव पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह एसपी टेलीकॉम श्री पंकज नैन और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….