Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सिरसा, 10 मई।  

लोगों से की बिना किसी डर व निर्भिक रूप से मतदान करे की अपील

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से सिरसा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक मतदान करवाने में सहयोग करने की अपील की। 

मतदाताओं को 12 मई को होने वाले मतदान में बिना किसी भय व डर के निर्भिक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्ïेश्य से पुलिस ने आज पुलिस लाईन से शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से शुरू किया गया, जोकि बरनाला रोड़ होते हुए ऑवर ब्रिज, लाल बत्ती चौक, सांगवान चौक, सिविल अस्पताल बाई पास, वाल्मिकी चौक,आईटीआई चौक, रानियां चूंगी होते हुए घंटा घर के बाद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक होते हुए बेगू रोड़ से वापिस पुलिस लाईन पर समापन किया गया। 


  पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाता पूरी निडरता के साथ मतदान करें, पुलिस प्रशासन उनके साथ हैं। पुलिस का कहना है कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं या फिर क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक  व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान एसपी सुरेश हुडा, डीएसपी आर्यन चौधरी, नर सिंह, सुखबीर, एसएचओ सदर जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व ट्रेफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।