Posts

भवनदीप सिंह – सरपंचों पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी जरूरी

पिंजौर/कालका, 1 मार्च-

रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंजौर खंड विकास कार्यालय में आयोजित साफ नीयत सही विकास प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन संबोधित करते हुए पिंजौर पंचायत समिति के चेयरमैन श्री भवनदीप सिंह ने कहा के गांव के विकास के लिए सरपंचों व पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है जिसमें सभी विकास योजनाओं की झलक मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें व लाभ उठाएं।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पिंजौर के सहयोग से महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रमन पुत्री निर्मला प्रथम, भारत नगर की  धृति  पुत्री शालू द्वितीय तथा कालका की अनन्या पुत्री रितु चैहान तृतीय स्थान की विजेता रही। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा असफ  अली पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं में स्वच्छ भारत तथा मतदाता  जागरूकता पर एक पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में रामचंद प्रथम, दिव्या भारती द्वितीय तथा चिसमाली तृतीय पुरस्कार की विजेता रही। 

स्लोगन प्रतियोगिता में शीतल धीमान प्रथम स्थान पर, मनमीत कौर दूसरे स्थान पर तथा प्रीति गुलेरिया तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्यालय के श्री गुरप्रीत सिंह ने मतदाता जागरूकता पर अपना संबोधन दिया तथा सभी लोगों को वोटिंग मशीन के बारे में लाइव डेमो देकर जानकारी दी। इस अवसर पर पंचकूला जिलाधीश कार्यालय की ओर से एक मतदाता जागरूकता वाहन द्वारा भी मतदान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्यूरो की गीत एवं नृत्य टीम ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया तथा जानकारियां उपलब्ध कराई।