पार्षद करें पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग, आमजन को करे पौधे लगाने बारे प्रेरित : सीईओ
सिरसा 12 जून।
पंचायत भवन में जिला परिषद की बैठक का आयोजन,
पर्यावरण सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और इस कार्य में सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है। सभी पार्षद इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए पार्षद व अधिकारी आपसी तालमेल के साथ स्कूलों में एक त्रिवेणी अवश्य लगाएं।
पार्षदों की ओर से रखी गई शिकायतें व समस्याओं पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
यह बात नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र बेनीवाल ने आज पंचायत भवन में जिला परिषद की चेयरमैन रेणू बाना की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में पार्षदों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। सीईओ ने एक-एक कर स ाी विभागाध्यक्षों से जिला परिषद के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी मांगी। उन्होंने उपस्थित पार्षदों से उनके क्षेत्र से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने स्कूलों में लगाए जाने वाले पेड़-पौधों बारे जानकारी लेते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा। वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि जिला में स्कूलों के लिए एक लाख से अधिक पौधे उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने संबंधित स्कूलों में जाकर पौधे लगवाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।
जिला में नये आंगनवाड़ी केेंन्द्रों के निर्माण बारे जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिला में 20 नये आंगनवाड़ी केंन्द्रों का निर्माण किया जाना है। इनमें से पांच पर कार्य शुरू हो चुका है। इनमें से 13 लंबित है। इस पर सीओ ने कहा कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। कृषि विभाग की ओर से पार्षदों को किसानों को दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि किसान निधि योजना के फार्म सभी पार्षदों व सरपंचों को उपलब्ध करवाए जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से बैठक में दी गई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत किए जाने वाले खर्च व अन्य जानकारी के लिए पार्षद अपने क्षेत्र से संबंधित स्कूल में जाकर स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक करें और इसमें अपने सुझाव दें। बैठक में जिला परिषद के लिए नये भवन निर्माण बारे भी विचार-विमर्श किया गया। इस पर सभी पार्षदों ने अपने सहमति जताई।
Watch This Video Till End….