Posts

147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

सीएम ने वीडियो कॉफ्रेंस से किया परिवार पहचान पत्र पोर्टल को लांच

सिरसा, 25 जुलाई। 


              मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से परिवार पहचान पत्र पार्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य एक परिवार के पूरे सदस्यों की वैद्यता को सुनिश्चित करना है। 


                मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि परिवार पहचान पत्र में सभी नागरिकों के अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, लाईसेंस, जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य आईडी को ऑनलाईन करना है ताकि कोई भी व्यक्ति अगर राज्य या जिला बदलता है तो वे ऑनलाईन ही अपना माईग्रेशन करवा सके। उसे अपने माईग्रेशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 


                उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ देना है। परिवार पहचान पत्र उसमें फीड किये हुए डाटा से एक परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में भी पता चल सकेगा जिससे पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं व अन्य सरकारी कार्यों को पूरी पारदर्शिता से करने के लिए सभी प्रकार के रजिस्टे्रशन ऑनलाईन सिस्टम से करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले 25 दिसम्बर 2014 को ई-रजिस्ट्री पोर्टल शुरु करने से रजिस्ट्री कार्य सरल व निश्चित समयावधि में हो रहे हैं और यह कार्य भ्रष्टïाचार मुक्त हुआ है।


                मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के लिए एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है जिसमें परिवार का मुखिया या अन्य सदस्य अपने परिवार के सदस्यों का डाटा भर कर अटल सेवा केन्द्र या अन्य सरकार द्वारा स्थापित सेवा केन्द्रों में दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र को ओर आगे बढाया जाएगा इसमें प्रत्येक व्यक्ति के पास प्रोपर्टी, गाड़ी तथा अन्य जमीन-जायदाद का ब्यौरा भी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रत्येक नागरिक की आर्थिक स्थिति का पता चलेगा तथा वे सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर तथा पिछड़े जाति के लोगों के लिए बनाई जा रही योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच पाएगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति को लेकर भी सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। सभी जिलों में ड्रग्स कंट्रोलर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जनता भी सरकार की योजनाओं तथा समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने में सहयोग दे ताकि प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर व कुरीतियों से मुक्त किया जा सके। 

Watch This Video Till End….

इस अवसर पर उपायुक्त डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि मेरा परिवार-मेरी पहचान के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों को सुखी व सुरक्षित करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाए जाएं।  उन्होंने जिला सांख्यिकीय अधिकारी, डीआईओ एनआईसी व ई-दिशा के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि परिवार पहचान पत्र का कार्य प्रारंभ करें तथा सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रोफार्मा भरने के लिए दे व सही डाटा विभाग की वैबसाईट पर फीड करें। 


                उपायुक्त ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे अपना परिवार पहचान पत्र जन्म व मृत्यु पंजीकरण के समय अटल सेवा केंद्र (सीएससी), सरल केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ई-दिशा केंद्र, नगरपरिषद/नगर पालिका तथा खंड एवं विकास पंचायत आदि कार्यालयों में विवरण अपलोड करवाएं। इसके अलावा एनआईसी द्वारा बनाए गए पोर्टल ईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पर अपलोड करवा सकते हैं। 


                इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, डीआईओ एनआईसी सुषमा सहित ईदिशा के कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….