Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

न्यूजीलैंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई

Big Breaking:

न्यूजीलैंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। लेकिन वहीं जैसे ही भूंकप आया उसके थोड़ी देर बाद ही सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया है।

अब सुनामी नहीं आएगी। बता दें कि ये भूकंप उत्‍तरी न्‍यूजीलैंड के एक वीरान करमादिक द्वीप पर आया है। जहां कोई नहीं रहता है।

For Sale

ऐसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। मिट्रियोलॉजिकल ‌विभाग ने ही भूंकप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी।

शुरू में समुद्र तट, बंदरगाह, मुहाना और छोटी नाव गतिविधियों के लिए खतरा को लेकर चेतावनी जारी की गई थी।

न्यूजीलैंड के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आठ मिनट बाद सभी को स्पष्ट कर दिया।

Watch This Video Till End….