Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

निष्पक्ष व शंातिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस की जिम्मेवारी: पुलिस अधीक्षक

सिरसा, 11 मई।

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने मतदान ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिला में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बुथों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई असामाजिक तत्व शरारत करता नजर आए तो उसे तुरंत कार्यवाही करें। श्री यादव ने अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन लग्न व निष्ठा से करने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सड़कों पर अलर्ट नजर आनी चाहिये, ताकि मतदान के लिए आने जाने वाले आमजन व महिलाये स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने पैट्रोलिंग पार्टी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बुथों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई भी दुर्घटना न घटे तथा शांति पूर्ण ढंग से चुनाव का सम्पन्न करवाया जाए।  श्री यादव ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य नशा लेकर घूमता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठïा से व निष्पक्ष रूप से करें ताकि मतदान केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय रहें।