Posts

*MCC decides to implement No work No pay against striking Door to Door waste collectors*

व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को दी स्वरोजगार की जानकारी

सिरसा, 26 जुलाई। 


निदेशक रोजगार विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 


सहायक रोजगार अधिकारी विनय संधु ने बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को राजकीय मॉडल सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा, महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी विशेषज्ञों द्धारा व्यवसायिक एवं स्वयं रोजगार व वित्तीय व्यवस्था बारे जानकारी दी गई। 

Watch This Video Till End….


कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर दलजीत सिंह द्धारा सभी स्कूलों में व्यवसाय के चयन व कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय व राजकीय नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी आर.एस.ई.टी.आई. के निदेशक श्री नरेन्द्र सैनी जी द्धारा स्वरोजगार के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इसी क्रम में एफ.एल.सी. के सदस्य हरदयाल बेरी (सेवानिवृत प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक) द्धारा बैकिंग एवं वित्तीय व्यवस्था के बारे में महाविद्यालय के प्रार्थियों को जानकारी दी गई। जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्धारा व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में कुल 5 व्यवसायिक प्रवचन करवाए गए जिनसे स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभावित हुए। इस अवसर पर राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल की प्राचार्य जसवीर कौर जी ने विभाग का धन्यवाद किया। 

Watch This Video Till End….