Posts

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

सिरसा, 20 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या पांच हो गई है। 

आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज एवं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

सिरसा हुड्डïा सैक्टर-20 निवासी 43 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह, गांव मलड़ी निवासी 37 वर्षीय निर्मल सिंह, फतेहाबाद निवासी 50 वर्षीय जनक राज एवं सिरसा निवासी 44 वर्षीय राजेश महेन्दिया ने आज अपना नामांकन फार्म भरा। सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्मों में अपनी सम्पत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमें आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है। 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन फार्म व साथ लगे सभी दस्तावेज चैक किए तथा यह भी चैक किया कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सुनीता दुग्गल द्वारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में अपनी सम्पत्ति बारे पूर्ण ब्यौरा दिया जिसमें उन्होंने अपनी सम्पत्ति ब्यौरा में 93 लाख एक हजार 46 रुपये जिसमें से उनके पास 2 लाख रुपये कैश, 60 लाख एक हजार 46 रुपये विभिन्न बैंक खातों में, 29 लाख रुपये का 950 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये की 5 किलोग्राम चांदी दर्शाई गई है। उन्होंने अपने व्यवसायिक भवन ब्यौरा में 19 लाख रुपये की प्रोपर्टी दर्शाई है। रिहायशी भवन की कुल एक करोड़ 9 लाख रुपये की सम्पत्ति दर्शाई है। उन्होंने 25 लाख रुपये का लोन दर्शाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक सम्पत्ति भी अलग से दर्शाई है।