Posts

बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

पंचकुला मे चला नाईट डोमिनेशन अभियान

पंचकूला, 21 जुलाई :

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के निर्देशानुसार आयुक्तालय पंचकूला के सभी उच्चाधिकारियों/अधिकारियों द्वारा पंचकूला के कर्मचारियों के साथ नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकूला के सभी पुलिस थानों, अपराध ईकाईयों, पुलिस चौकिंयों व कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला में तैनात कर्मचारियों व अन्य यूनिटों में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि आयुक्तालय पंचकूला में अलग-2 स्थानों पर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये ।        

 पुलिस आयुक्तालय पंचकूला में नाईट डोमिनेशन के दौरान कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला से 20, एस्कॉर्ट गार्द से 10, नायब कोर्ट 8, पुलिस लाईन से 20, अस्थाई चेक पोस्ट के 340, फुट पैट्रोलिंग पार्टी से 48, मोटरसाईकिल पैट्रोलिंग से 116, फोरव्हीलर पैट्रोलिंग से 167 तथा सुपरवाईजरी स्टाफ  सहित 14 कुल मिलाकर लगभग 700 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । नाइट डोमिनेशल के दौरान कुल 1651 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 53 वाहनों के चालान किये गये ।      

 Watch This Video Till End….

  नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 14 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत तीन अभियोग अंकित करके तीन आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । नाईट डोमिनेशन के दौरान 12 बोतले देसी शराब बरामद करके नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा एक अभियोग जुआ अधिनियम के तहत अंकित करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जा से 75560/- रूपये बरामद किये गये । 

Watch This Video Till End….