Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

नशा न करने की शपथ लेते युवा।

पंचकूला, 26 जून-

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मादक पदार्थों के दूरप्रयोग एवं अवैध तस्करी नशा विरोद्धी अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव अनिल जोशी और प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

For Sale

उन्होंने कहा कि नशे की लत बच्चों को उनके सहयोगियों से मिलती है, इसलिये माता-पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी आयु में ऐसी बुराईयों के प्रति जागरूक करने से उन्हें जीवनभर नशे की बुराई से सुरक्षित रखा जा सकता है और उन्हें खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा देकर ही इन बुराईयों से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….