Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया

सिरसा, 5 जून।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्थानीय जनता भवन में स्वर्णपरी संस्था की अध्यक्षा एवं नगर पार्षद सुमन शर्मा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा पर्यावरण प्रदूषण भी बढ रहा है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय पौधारोपण ही है। 


                       उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के जन्म दिवस, सालगिराह या किसी विवाह उपलक्ष्य पर पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पौधारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मात्र एक रुपये में भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे दे रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हमें अपने घरों व साथ लगते पेड़ पौधों पर में पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध अवश्य करें।