Posts

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

पॉलिथीन बैग रखने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 15 मई। 

एनजीटी के आदेशों पर तेजी, ठोस कचरा प्रबंधन पर मंथन 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्टï प्रबंधन की उचित व्यवस्था करना बेहद जरुरी है। आवासीय, औद्योगिक या अन्य संस्थानों से काफी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उसमें ठोस कचरा निपटान और सीवेज ट्रीटमेंट की सुचारु व्यवस्था हो। एनजीटी के नियमों के अनुरूप कचरा निपटान सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।

उपायुक्त ने पॉलिथीन बैन को कड़ाई से पालन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से पॉलिथीन बैन को हर हाल में सफल बनाया जाना है। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद / पालिका को निर्देश दिये कि दुकानदारों को पॉलिथीन न रखने बारे जागरुक करें। साथ ही दुकानदार अपने दुकान के आगे फ्लेक्स या पोस्टर लगा कर लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे भी आमजन को प्रेरित करने के लिए कहें और आमजन को कपड़े के बने थैले का उपयोग करने के लिए कहें। 

अब तक नगर परिषद सिरसा द्वारा पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों तथा खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वालें 39 व्यक्तियों के चालान काटे जा चुके हैं तथा एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर परिषद डबवाली द्वारा 26 चालान किये गए हैं और 15 व्यक्तियों को नोटिस जारी किये गए हैं। नगर पालिका कालांवाली द्वारा 22 चालान किये गए, 2 नोटिस जारी किये गए और 5800 रुपये की रिकवरी भी की गई। नगर पालिका रानियां द्वारा 21 चालान किये गए, 6 नोटिस जारी किये गए और 6700 रुपये की रिकवरी की गई। नगर पालिका ऐलनाबाद द्वारा 21 चालान किये गए, 2 हजार रुपये की रिकवरी की गई। इसके अलावा 7 निजी हस्पतालों की भी कूड़ा कर्कट प्रबंधन की जांच कि गई, इनमें कुछ हस्पतालों में सामान्य कूड़े के साथ वेस्ट मेडिसन पाई गई, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। 

सीवरेज की सफाई उपरांत, जनस्वास्थ्य विभाग ही करेगा अपशिष्टï का निदान

उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चालान किये जाने के बाद चालान की राशि जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा कर्कट जलाने वाले व्यक्तियों के तुरंत चालान करें। जिला के सभी नगर पालिका /परिषद क्षेत्रों के डंपिंग ऐरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कूड़ा उठवाएं। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अपने अधीन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सीवरेज लाईन की सफाई उपरांत निकलने वाले अपशिष्टï को तुरंत उठवाएं ताकि गंदगी न फैले।

फसल अवशेष जलाने वालों के रजिस्ट्री संबंधी कार्य पर लगेगी रोक 

तत्पश्चात उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति गेहूं कटाई उपरांत फसल अवशेष को आग न लगाएं। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रिय अधिकारियों की मदद से लोगों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरुक करें। साथ ही पटवारियों से भी इस बारे रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार फसल अवशेष जलाने पर कड़ा प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाएं तथा ऐसे व्यक्तियों की रजिस्ट्री से संबंधित कार्य भी रोकें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है, बीमारियां फैलती है, भूमि का उपजाउपन भी नष्टï होता है तथा पशुओं के लिए चारे की भी कमी आती है। इस बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के निर्देश दिये। 

इस बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, सीटीएम जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीएसपी आर्यन, डीडीए एग्रीकल्चर बाबूलाल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तहसीलदार प्रदीप कुमार, चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर देवेंद्र बिश्रोई सहित नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी मौजूद थे। 

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

निर्माण सामग्री व मकानों के मलबा गलियों में डालने पर होगी कार्रवाई : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 29 अप्रैल। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि कोई भी संस्थान अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करता है तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए और चालान भी काटा जाए।

वे आज अपने कार्यालय कक्ष में सॉलिड, सॉलर, बॉयो, सीएनडी, प्लास्टिक, मेडिकल, बॉयो मेडिसन वैस्ट मैनेजमैंट आदि बारे अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि वे यह चैक करें कि सभी कूड़ा डंप होने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उन्होंने सभी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से कहा कि सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन से कूड़ा-कर्कट कूड़ेदान में ही डालने के लिए अपील करें। कोई भी व्यक्ति गलियों में कूड़ा कर्कट न फैलाए। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा अवश्य उठवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी स्कूल या होस्टल में कूड़ा कर्कट प्रबंधन में कोई अव्यवस्था पाई जाती है तो उन्हें भी नोटिस जारी करें। साथ ही उन्होंने प्राईवेट हस्पतालों की भी चैकिंग के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग से परमिशन लेकर कूड़ा डालने की जगहों के टैंडर की कार्यवाही जल्द करवाएं।

उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक यदि पॉलिथीन उपयोग कर रहा है तो उन्हें नोटिस जारी करें और चालान भी काटे। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने बताया कि अब तक 26 दुकानदारों का प्लास्टिक बैग रखने पर चालान किया जा चुका है। उपायुक्त ने भविष्य में भी इसी प्रकार सख्ती से चालान काटने के निर्देश दिए। सभी ईओ को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति मकान निर्माण प्रक्रिया में गलियों में निर्माण सामग्री डालता है या मकान का मलबा डालता है जिससे गली में आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तो उसे सीएंडडी नोटिस जारी करें।

दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन में सामान देने पर कटेगा चालान

उन्होंने सीडीएलयू, एयर फोर्स, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अनाजमंडियां, सब्जीमंडी, डेयरी, हुड्डïा, अन्य प्राईवेट शिक्षण संस्थान के संबंधित प्रबंधकों को निर्देश दिये कि यह क्षेत्र नगर परिषद / पालिका के अधीन नहीं आता, अत: वे अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करें। यदि वे अपने कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नहीं करते हैं तो उन्हें नोटिस जारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे बकरियांवाली प्लांट में कूड़ा पहुंचाएं ताकि वहां कूड़े को रिसाईकिल किया जा सके। उन्होंने संबंधित एसडीएम को बकरियांवाली प्लांट में दौरा कर सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं चैक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा खुले में कूड़ा कर्कट जलाया जाता है तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई भी प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय या कोई अन्य व्यक्ति खुले में कूड़ा-कर्कट इक_ïा जला कर वायु/जल प्रदूषण फैलाने का प्रयास करता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में भी अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में कूड़ा-कर्कट खुले में जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ भी तुरंत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तरुण गर्ग, वैज्ञानिक डा. सुनील, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांढा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, चीफ सैनेट्री इंस्पेक्टर देवेंद्र बिश्रोई, सचिव मार्केट कमेटी ऋषिकेश, सुरेंद्र कुमार, संदीप सौलंकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

स्वच्छ लोकतंत्र व्यवस्था के लिए शत प्रतिशत मतदान जरुरी : डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 28 अप्रैल।

स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

अपने जन्म दिवस को मतदान करके दौहरी खुशी हांसिल करें : एडीसी मनदीप कौर

ये विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। यह कार्य उन लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने की। 

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है। इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें। सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब शत प्रतिशत मतदान होगा। चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढऩे के लिए अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। 

स्वीप के तहत 12 मई को जन्में मतदाताओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप सभी 12 मई को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दिन को यादगार बनाते हुए आप मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में जिला में 77 प्रतिशत मतदान रहा था जोकि प्रदेश भर में अग्रणीय था। लेकिन इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करके देशभर में जिला का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रलोभन में न आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देने जैसी बात सामने आती है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर दें।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि मत का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक की अधिकार है और साथ में नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने बताया कि 12 मई को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, अत: उन्हें लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति समय अवश्य निकाले। उन्होंने चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उम्मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अभिमान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे अपने जन्म दिवस को मतदान करके मना कर दौहरी खुशी हांसिल करें। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जन्म दिवस मनाते हुए आस-पड़ोस, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। 

आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने उपस्थित जनों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ स्टिकर भी लांच किया गया। कार्यक्रम में केएल थियेटर की टीम द्वारा वोट की चौट नाटक के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान पर आधारित गीत ‘हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान हैÓ सुना कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

इस मौके पर डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा मौजू थे। 

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

मंडियों में 74 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। सिरसा की मंडियों में अब तक 74 हजार 456 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13055 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 43 हजार 722 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1746 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 15 हजार 933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में 14 हजार 73 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 12 हजार 814, रािनयां मंडी में 6 हजार 91, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3 हजार 294, खारियां मंडी में 2980, डिंग मंडी में 2 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। उल्लेखनीय है कि अरसे से सिरसा जिला प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला रहा है। इस वर्ष भी मंडियों में गेहूं की आवक अपेक्षा से अधिक रहने की उम्मीद है। 

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव अब इन, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण

खुले में कूड़ा जलाने पर लगेगा 5 हजार रुपये जुर्माना: डीसी प्रभजोत सिंह

सिरसा, 14 अप्रैल।

अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीसी प्रभजोत सिंह



उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि किसी भी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा खुले में कूड़ा कर्कट जलाया जाता है तो उन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

वे आज अपने कैंप कार्यालय कक्ष में सॉडिल, सॉलर, बॉयो, सीएनडी, प्लास्टिक, मेडिकल, बॉयो मेडिसन वैस्ट मैनेजमैंट आदि बारे जिला की सभी नगर परिषद / पालिका व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का आयोजन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के 6 मार्च 2019 को जारी निर्देशानुसार किया गया था।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खुले में कूड़ा फैंकने वाले संस्थान अथवा विभाग के तुरंत चालान करें। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह में सभी नगर पालिका कम से कम 25 तथा नगर परिषद 50 चालान करने के निर्देश दिये। यदि कोई भी प्राईवेट अस्पताल, मैरिज पैलेस, फैक्ट्री, प्राईवेट शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय या कोई अन्य व्यक्ति खुले में कूड़ा-कर्कट इक_ïा जला कर वायु/जल प्रदूषण फैलाने का प्रयास करता है तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में भी अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में कूड़ा-कर्कट खुले में जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्घ भी तुरंत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

डीसी ने दिये डंपिंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कूड़ा डंप हो रहा है तो उसका समय रहते लेवल करवाते रहें। उन्होंने कहा कि डंपिंग की जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। उन्होंने आमजन से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए अपील करें। कोई भी व्यक्ति गलियों में कूड़ा कर्कट न फैलाए। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा अवश्य उठवाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था समय-समय पर अवश्य करवाएं। यदि कहीं भी सीवर व्यवस्था बंद हो रही है तो उसे सुचारु करवाएं तथा सीवरेज से निकलने वाले अवरोधकों को तुरंत उठवाएं ताकि सड़कों पर गंदगी न फैले और सफाई व्यवस्था कायम रहे।

उन्होंने सीडीएलयू, एयर फोर्स, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल, अनाजमंडियां, सब्जीमंडी, डेयरी, हुड्डïा के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह क्षेत्र नगर परिषद / पालिका के अधीन नहीं आता, अत: वे अपने स्तर पर कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा को निर्देश दिये कि वार्मिंग कम्पोस्ट वेस्ट केमिकल को लैब से चैक करवाए, यदि यह कृषि हेतु फायदेमंद है तो उस पर आगामी कार्य किया जाए। उन्होंने एसडीएम ऐलनाबाद को निर्देश दिये कि नगर पालिका के भूमि संबंधित मसले का तुरंत हल करवाएं।

उन्होंने कहा कि प्रतिमाह इस बारे दो बार बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा नगराधीश को इसका नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर इस बारे प्रगति की समीक्षा करते रहें।

बैठक में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, तरुण गर्ग, एचएसपीसीबी हिसार से वैज्ञानिक डा. सुनील श्योराण, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, ईओ एमसी सिरसा अनम ढांढा, ईओ एमसी डबवाली वीरेंद्र सिंह, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, सिरसा, ऐलनाबाद, लेखाकार मक्खन सिंह, एसडीई जनस्वास्थ्य विभाग भारी राम, सुरजीत सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।