Posts

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

शिक्षक अपने शिक्षण के साथ समाज सुधारक भी भूमिका निभा सकते है : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा 31 अगस्त।

नशा उन्मूलन, पौधारोपण व शिक्षा मेंं सुधार विषयों बारे स्कूल मुखियाओं की बैठक आयोजित


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के साथ समाज सुधारक भी भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ नशा जैसी सामाजिक बुराईयों के बारे में जागृत कर उनके जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।


                    वे आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन स्कूल के सेमिनार हॉल में जिला के सभी राजकीय हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा आरोही स्कूलों के मुखियाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में नशा उन्मूलन, पौधारोपण व शिक्षा मेंं सुधार विषयों बारे विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, डीएसपी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान भी मौजूद थे। उपायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।


                    उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि अध्यापक समाज में बच्चों के लिए एक रॉल मॉडल होते हैं। समय के साथ प्रतिदिन समाज में अनेक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत करवाएं। यह बहुत ही गंभीर विषय है, इस बारे विद्यार्थियों से चर्चा करना अब जरुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि नशा, पौधारोपण व शिक्षा में सुधार तीनों विषयों पर अध्यापकों की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्त्रियों की शिक्षा व समाज की कुरीतियों का दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को राष्टï्र पिता महात्मा गांधी व शहीद भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सैनानियों की कहानियां सुना कर उनके पद चिह्नïों पर चलने के लिए प्रेरित करें।

For Sale


                    पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि नशे की लत ने हजारों जिंदगियों को उजाडऩे के साथ-साथ देश, समाज व परिवार की नींव को हिला सकती है। जो किसी भी स्वस्थ राष्ट्र की उन्नति व विकास में रोड़े के समान है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पुलिस प्रशासन से नशे कि सामाजिक बुराई को खत्म नहीं कर सकता, आमजन व परिवारजनों का सहयोग भी आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने 88140-11620, 88140-11624, 88140-11675 भी दिए। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित कोई भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।


                    इस मौके पर स्कूल संस्था द्वारा उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर एक नाटक ‘आखिर कदों तकÓ भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल मुखियाओं को पौधे भी वितरित किए गए।


                    इस अवसर पर एडीआईओ सुषमा, महाराजा अग्रसैन स्कूल की प्राचार्या जश्रप्रीत कौर, संस्था से गोपाल कृष्ण शुक्ला, देव बंसल, डा. मुकेश सहित विभिन्न राजकीय हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा आरोही स्कूलों के मुखिया मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जल संरक्षण कोई विभाग का कार्य नहीं, बल्कि जन-जन का काम है : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा, 8 जुलाई।

जल शक्ति अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिरसा जिला एग्रीकल्चर बेस्ड जिला है, यहां पानी की महत्वपूर्ण भूमिका है और जल संरक्षण की दिशा में कार्य के लिए बहुत संभावनाएं भी है।


वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में सिंचाई, कृषि, वन, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से जल संरक्षण बारे सुझाव भी लिये।

For Sale


                उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है। भारत सरकार विशेष तौर पर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल है तो सबकुछ है, अधिकारी इसे विभागीय कार्य न समझ कर बल्कि समाज सेवा का कार्य समझ कर करें। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय की छतों पर बरसाती पानी के संचय हेतु आवश्यक इंतजाम करें ताकि जल संचय को बढावा मिल सके तथा इसकी रिपोर्ट भी भेजें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल संरक्षण को लेकर अपने-अपने सुझाव दें ताकि उनक सुझावों को लागू कर जल संरक्षण को बढावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग की अलग ड्यूटी है और वे अपने-अपने तरीके से जल संरक्षण की दिशा में योगदान दे सकते हैं।


                उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि वे गांवों में अमेंडिडिड बोरवेल का सर्वें करें ताकि उनका उपयोग वाटर हारवेंस्टिंग के लिए किया जा सके और ग्राउंड वाटर लेवल को बढाया जा सके। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि अब बरसाती मौसम शुरु हो गया है, वे एक जागरुकता अभियान चला कर जिला में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसके अलावा स्कूलों से सम्पर्क कर पौधगिरी अभियान को बढावा दें ताकि विद्यार्थियों में जल संरक्षण के लिए जागरुकता आए और पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिले। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों की बैठक लें और विद्यार्थियों में जल संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रति जागृति लाने बारे निर्देश दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग व शिक्षा विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अभियान को तेज गति से आगे बढाया जा सके।

For Sale


                बैठक में जल संरक्षण और वर्षा जल संचय, पारंपरिक और अन्य जल निकायों तथा टैंकों का नवीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तालाबों का जीर्णोद्धार / गहरीकरण / डिसिल्टिंग का कार्य, सार्वजनिक निर्माण और निजी भवन पर छत के शीर्ष जल संचयन, माईक्रो इरिगेशन आदि विषयों पर चर्चा की गइ। उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे तुरंत इन बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट भेजें ताकि वर्तमान स्थिति का पता चले और इस दिशा में भविष्य में कार्य योजना तैयार की जा सके।


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे जल संरक्षण को बढावा दें, बरसात के समय अपने-अपने घरों की छतों का पानी भी भूमि में पहुंचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें ताकि भू-जल स्तर बढे।


              इस बैठक में एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, नगराधीश जयवीर यादव, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, उप कृषि निदेशक डा. बाबूलाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा, एक्सईएन बिजली विभाग डीआर वर्मा सहित बीडीपीओ, एबीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जिलावासी सपरिवार आमंत्रित : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा, 18 जून।

डीसी ने की अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा


                 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियां बारे उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा तैयारियों बारे समीक्षा की।


                 बैठक में उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद, एम्बुलैंस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग, पेयजल के लिए जन-स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा व्यवस्था व ट्रेफिक इंतजामों के लिए पुलिस विभाग तथा अन्य सभी आवश्यक प्रबंधों के लिए ड्यूटियां निर्धारित की। उपायुक्त ने पीने के पानी, बच्चों के लिए रिफ्रेशमैंट, प्रचार-प्रसार व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

For Sale


                 उन्होंने बताया कि 21 जून को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी करेंगी। इसी प्रकार जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में आयोजित होने वाले में चेयरमैन पवन बेनीवाल, रानियां में चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, कालांवाली चेयरपर्सन राम अवतार वाल्मीकि, डबवाली में चेयरमैन आदित्य देवीलाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 


                 उन्होंने बताया कि 20 जून को योगा मैराथन का आयोजन स्थानीय बाल भवन से शुरू होकर भूमणशाह चौक, लघु सचिवालय कॉलोनी से प्रजापति चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न होगी। इस मैराथन में एनसीसी, एनएसएस, खेल विभाग के प्रशिक्षु, कोच, पीटीआई, डीपीई, पतंजलि योग समिति के सदस्य, नर्सिंग स्कूल की छात्राएं, स्वास्थ्य, आयुष व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा तथा इसके बाद यहीं पर सेमिनार/वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा। इस सेमिनार/वर्कशॉक में ”हृदय रोग का योग द्वारा निवारणÓÓ विषय पर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा पीटीआई, डीपीई, अधिकारियों व कर्मचारियों को योग प्रोटोकोल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 


                 उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचे तथा कार्यक्रम की शोभा बढाएं एवं योग से शारीरिक लाभ प्राप्त करें। 


                 इस बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, जीएम रोडवेज खुबी राम, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, ईओ एमसी अमन ढांढा, एओ उपायुक्त कार्यालय सुनील कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

सभी विभाग मुख्यमंत्री घोषणाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता से करें पूरा : उपायुक्त

सिरसा 15 जून।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त ने जिला में मुख्यमंत्री घोषणा को लेकर किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग तेजी से काम करें ताकि इन्हें पूरा कर आमजन को इनका लाभ दिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करें। यदि विकास कार्यों में कोई अड़चन आती है तो उसे अपने स्तर पर दूर करें या उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढील सहन नहीं की जाएगी।


                  उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की मोनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं, ये घोषणाओं सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं, अत: सभी विभाग इन्हें समयबद्घ रह कर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट को अपडेट करवाएं। यदि कोई कार्य लंबित है, तो उसमें तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित पड़े हैं, उसके लिए उनसे डीओ लेटर लिखवाएं ताकि सीएम घोषणा का कार्य लंबित ना रहे।

For Sale…


                  उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार का कार्य लंबित न रहे। अगर किसी भी विभाग को विकास कार्यों संबंधी किसी प्रकार की कोई अनुमति लेनी है, तो शीघ्र लें। लापरवाही व कोताही बरतने वाले विभागों के खिलाफ नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


                इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, नगराधीश जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….