Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

किसानों को टैªक्टर मुहैया करवाने हेतू ड्रा- डा. बलकार सिंह

प्ंाचकूला 27 मई।

कृषि विभाग द्वारा पंचकूला जिला के किसानों को कृषि उपकरण टैक्टर मुहैया करवाने के लिए स्थानीय जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को सांय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा।

इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के तहत किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर मुहैया करवाने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत जिला के 64 किसानों ने आवेदन किया। उन्हांेने बताया कि किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर देने के लिए जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को संाय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा। इसलिए जिन किसानों ने आवेदन किया है वे इस ड्रा में शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं।  


*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्टेटिक सर्विलांस टीम का वीडियोग्राफर के साथ गठन-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 3 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने लोक सभा आम चुनाव 2019 सही ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से आदेश जारी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीओ, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित स्टेटिक सर्वीलांस टीम का नाका सैक्टर 17 पंचकूला रहेगा। उनके साथ सुधीर धवन, पीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड तथा लीलूराम पीजीटी राजकीय उच्च विद्यालय मारांवाला भी रहेंगें। इसके अलावा एएसआई इन्द्र सिंह, ईएचसी हरजिन्द्र ंिसह, सिपाही नरेश कुमार व विजय भी इस टीम के साथ डयूटी पर तैनात रहेगें।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जोनल मैजिस्ट्रेट व सैक्टर आफिसर की ट्रेनिंग-डा.बलकार सिंह

प्ंाचकूला 3 मई।


पोल डे मोनीटर एप व पोल डयूटी सुविधा डाट काम बारे प्रशिक्षण

जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने उन्हें पोल डे मोनीटर एप व पोल डयूटी सुविधा डाट काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट अपनी डयूटी पूरी मुस्तैदी से करें और पोल डे मोनीटर एप को अपलोड करके उसमें मांगी गई सारी जानकारी मतदान वाले दिन व पहले दिन आसानी से पूरी करें ताकि चुनाव आयोग को सही एवं स्टीक डाटा समय पर भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि पोल डे मोनीटर एप उनके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ही चलेगा। जब वे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से इस एप को अपलोड करेंगें तो उनके मोबाईल पर ओटीपी आएगा। उसके बाद बारी बारी से मांगी गई सूचना सही एवं विस्तार से भरेंगें।

ईडीसी व पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना सिखाया


डा. सिंह ने कहा कि सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट सभी बूथों की जांच करके सही रिपोर्ट प्रशासन को दें। यदि कोई दिक्कत है तो उन्हें दूर करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने आशा व्यक्त की कि सभी अधिकारी बेहतर प्रशिक्षण लेकर पोल डे व पहले दिन अच्छा कार्य करके लोकसभा आम चुनाव 2019 को शंांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पनन करवाएगें। उन्होंने कहा कि स्टेच्यूरी लिफाफे हरे रंग तथा नोन स्टेच्यूरी लिफाफे पीले रंग के होंगें। इसलिए उन्हें भली भांति अलग अलग बंद करवाएं ताकि जमा करवाते समय उन्हें कोई दिक्कत पेश न आए।


जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज है ओर उनकी डयूटी भी इसी क्षेत्र में लगी हुई है उन्हें ईडीसी जारी किए जाऐंगें। इसके आधार पर वे संबधित मतदान केन्द्र को छोडकर कहीं भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इसलिए वे फार्म 12 ए में आवेदन करें। इसके अलावा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में लगी हुई है और उनके नाम अन्य जिलों की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें फार्म 12 में पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय उन्हें चुनाव डयूटी आर्डर अवश्य लगाना होगा। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उनके निवास स्थान पर बैलेट पेपर आएगा जिसे वे प्रशिक्षण के दोरान जमा करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट जमा नहीं करवा पाये तो उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजना होगा जो गिनती तक 23 मई को संबधित आरओ के पास पहंुच जाने चाहिएं। उन्हांेंने कहा कि पुलिस, ड्राईवर व अन्य कई कर्मचारी चुनावी डयूटी पर होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे। इसलिए चुनाव आयोग ने उनके लिए भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।


प्रशिक्षण में सीईओ हरियाणा राजीव रंजन द्वारा तैयार की गई ट्रैनिंग वीडियो भी चलाई गई जिसमें विस्तार से सैक्टर आफिसर व जोनल मैजिस्ट्रेट के कार्य के बारे में बखूबी से बताया गया। उन्होंने कहा कि जब मोबाईल पर सैलेक्ट कर बटन दबाएंगें तब उन्हें विस्तार से पता चलेगा कि किस किस बूथ पर उनकी डयूटी लगाई गई है। केवल उन्हीं बूथों की सही जानकारी उन्हें अपलोड करनी है। इसके अलावा इवीएम, वीवीपेट की रिपोर्ट भी उनके टैग नम्बर सहित मांगी जाएगी जिसका मिलान करके भेंजे। मोक पोल, टोटल पोल, बैलेट यूनिट, कंट्रोल युनिट, वीवीपेट के क्रमांक नम्बर, फार्म 17 सी, क्लीयर, क्लोज सहित चैक एवं सील के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया।


इस प्रशिक्षण में एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह, चुनाव तहसीलदार सुरेश कुमार, अजय राठी, भी मौजूद रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त-डा.बलकार सिंह

पंचकूला 2 मई।

व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा आम चुनाव 2019 पंचकूला में 12 मई को शांतिपूवर्क ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, तथा जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तत्पर है।        

19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने जिला सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर 19355 नए मतदाताओ को जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान में रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन, शिक्षण संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। उन्होने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत मतदाताओं को जोडने का कार्य किया है। इस प्रकार जिला में मतदाता लिंगानुपात भी 880 से 884 तक पहंुच गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हो गए हैं जिनकी आयु लगभग 18 से 19 साल के बीच है।

युवा मतदाता 2531 से बढकर 6911 हुए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1884 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की गई है। इन मतदाताओं को आवश्यक सुविधांए मुहैया करवाई जाएगी। जिला में ब्रेल भाषा पढने वाले केवल 2 मतदाता है तथा जिन बूथों पर अधिक दिव्यांग मतदाता होगें उन केन्द्रों पर बैंक व जिला रैडक्रास के सहयोग से  व्हीलचेयर का प्रबंध किया जा रहा है। इसके अलावा रैडक्रास सचिव के माध्यम से वोलिंटियर भी लगाए जा रहे हैं जो दिव्यांगों का वोट डलवाने में सहयोग करेगें।  

डा. सिंह ने कहा कि जिला में स्थापित 410 मतदान केन्द्रों में से 36 स्थानों पर 83 अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्र तथा 19 स्थानों पर 31 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करके ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है ताकि नागरिक बिना किसी भय, लोभ, प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने एवं निगरानी रखने के लिए 6 सहायक खर्च व्यय टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा 6 फ्लाईंग स्कवैड टीमें, 9 स्टेटिक सर्विलेंस टीमें, 6 वीडियो सर्विलेंस टीमें तथा 2 वीडियो वीव्यूंग टीमों का भी गठन किया गया है जो नियमित रूप से निगरानी का कार्य कर रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में 452 प्रजाईंिडंग आफिसर, 452 सहायक प्रजाईडिंग आफिसर, 904 पोलिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा 13 जोनल मैजिस्ट्रेट, 35 सैक्टर आफिसर, एवं 278 माईक्रो आब्जर्वर भी डयूटी में लगाए गए है। इन सभी अधिकारियों की पहली ट्रैनिंग करवाई जा चुकी है। अब इनकी 6 व 7 मई को विधानसभा क्षेत्र अनुसार बैच बनाकर दूसरी ट्रैनिंग करवाई जाएगी।

डा. सिंह ने बताया कि जिला में गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 10 लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त की गई है। इसके अलावा एक लाख 88 हजार रुपए के अन्य मादक द्रव्य पदार्थ भी जब्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सी विजल व एनजीएस पर आने वाली 107 शिकायतों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित किया गया है।  उन्होंने कहा कि जिला में 1426 शस्त्र लाईसेंस संबधित थानों में जमा करवाए जा चुके है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं इच्छुक होंगी तो उनकी चुनाव में डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा महिलाएं आगे आएंगी तो पूरा बूथ महिलाओं का बनाने का प्रयास किया जाएगा।