Posts

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये प्रदेश का पहला पार्क विकसित किया जा रहा है।

पंचकूला, 19 अगस्त-

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये प्रदेश का पहला पार्क विकसित किया जा रहा है। रिलाइंस कंपनी के सहयोग से 0.6 एकड़ क्षेत्र में विकसित किये जा रहे इस पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये मनोरंजन की विशेष सुविधाएं होगी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क पर लगभग 65 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है और यह पार्क अगस्त मास के अंत तक पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पार्क में दिव्यांग बच्चों के लिये विशेष प्रकार के झूले, टे्रक व अन्य सुविधायें उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पंचकूला जिला से इस तरह की विशेष पहल की है ताकि दिव्यांग बच्चें भी पार्क में मनोरंजन की सुविधाओं का लाभ हासिल कर सके। 

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: NEWS 7 WORLD EXCLUSIVE REPORT

21-06-2019

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

पंचकुलाटाउन पार्क में, सेक्टर 5 के,  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

For Sale

समारोह का आयोजन OBC Bank (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) और Synidicate bank (सिंडीकेट

बैंक) ने मिलकर किया था।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

हर रोज़ Facebook पर live दिखाया जाता है।

न्यूज 7 वर्ड (News7world) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

Watch This Video Till End….

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल जो लोगो के लिए हादसे कारण बन रहा है

ओपन जिम के हालात

लोग सुबह उठकर सैर करने जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहैं लोग नजदीक के पाकॊ मे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पंचकुला का मशूहर यवनिका पार्क सेक्टर 5 का हैं।सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल उसकी स्थिति ठीक नही है।लोग सुबह वर्कआउट करने के लिए आते है,ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है

सरकार ने जहॉं लाखो रुपये खर्च करके ओपन जिम बनवाया गया था, आज उसके हालात खराब है,

ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है, जो लगी हुई उनका भरोसा नही है कब टूट जाऐगी। हमारी प्रशासन से ये मॉग हैं कि इनका रखरखाव बहेतर किया जाऐ, यह भी पता करवाया जाऐ कि उसमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री लगी है या नही? वहॉं के लोगो से बातचीत मे पता चला कि ओपन जिम में मशीने यहॉं तो वो खराब रहती है या फिर ठीक से चलती नही है इसकी भी जाचं होनी चाहिऐ ? कही कोई हनहोनी न हो जाऐ।