हरियाणा : जींद-सफीदों मार्ग पर सड़क हादसे में छह युवकों की मौत
जींद:
हरियाणा में सदर थानांतर्गत गांव तलौड़ा के निकट जींद-सफीदों मार्ग पर गुरुवार तड़के ढाबे के सामने एक इनोवा सड़क पर खड़े ट्राले में घुस गई।
हादसे में इनोवा सवार दो सगे भाइयों समेत छह युवकों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो लोग सिरसा और बाकी गांव बनत ( उत्तर प्रदेश ) के रहने वाले हैं।
गंभीर रूप से घायल पांच युवकों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घायल की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने दी।
उन्होंने बताया कि इनोवा में चालक समेत 12 लोग थे। सभी लोग यूपी से ईद मनाकर सिरसा लौट रहे थे। हादसे में इनोवा चालक गांव खाजा खेड़ा सिरसा निवासी राजकुमार, सिरसा का राहुल, गांव बनत जिला शामली यूपी का मोहिन, उसका भाई फिरोज, सोनू, रिहान की मौत हो गई।
गांव बनत के रहने वाले साहिब, शोकिन, नावेद, सिरसा की मनीष, काकू, गौरव को गंभीर चोट आई है। इनोवा में फंसे शवों को पुलिस ने बाहर निकाला। घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
यहां चिकित्सकों ने नावेद, मनीष, काकू, शोकिन एवं गौरव को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल साहिब के अनुसार गांव बनत के युवक सिरसा रोडी बाजार में कपड़े का काम करते हैं।
ईद मनाने के लिए सिरसा के दोस्तों के साथ गांव बनत गए थे। मृतकों में मोहिन तथा फिरोज सगे भाई थे।
इनोवा चालक को छोड़कर, मृतकों और घायलों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है। आरोपित चालक ट्राला को छोड़कर फरार हो गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायल साहिब की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Watch This Video Till End….