Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया।

 पंचकूला, 31 अक्तूबर-

जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभआरम्भ श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला द्वारा सतलूज पब्लिक स्कुल सैक्टर 4, पचंकूला में किया गया। जिसमें रंगोली, फेस पेंटिगं, कार्ड मेंकिगं, थाली पूजन, क्लस सजावट, दिया व मोमबती मेकिंग, प्रशनोतरी प्रतियोगिता द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप में करवाई गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल विकास अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 28 स्कुलों के 220 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को रिफै्रसमैन्ट बाटी गई। उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के स्वार्गीण विकास व बच्चांे की प्रतिभाओं निखारना ही बाल कल्याण परिषद् का प्रयास रहता है और इस प्रतियोगिता मंे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताए दिनाकं 04, 05, 06 नवम्बर 2019 को करवाए जाएगें और डिविजन लेवल प्रतियोगिता दिनाकं 09, 10 नवम्बर 2019 को अम्बाला में करवाई जाएगी व डिविजन लेवल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर राजबीर सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल, अनिता ने निर्णायक की भूमिका निभाई व जिला बाल कल्याण परिषद् के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

29 से 31 जुलाई तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता

सिरसा, 26 जुलाई।


 जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। 


                 Watch This Video Till End….

इसकी जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में करवाई जाएगी। जिसमें  5-9 वर्ष तक के बच्चों के लिए ग्रीन, 10-16 वर्ष के बच्चों हेतू व्हाईट तथा विशेष बच्चों के लिए 5-10 वर्ष के बच्चों हेतू येलो तथा 11-18 वर्ष के बच्चों के लिए रैड समूह बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

नशा मुक्ति जागरूता कार्यक्रम में भागीदारी के लिए गांवों में प्रचार के लिए निकली टीमें

सिरसा, 27 जून।


4 जुलाई को सीडीएलयू में होगा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य होंगे मु यअतिथि

                       जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा नशे के विरुद्घ एक अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में नशा मुक्ति जागरूकता समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करने व लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से आज जागरूकता टीम को गांव में प्रचार के लिए रवाना किया गया। टीम को भाजपा नेता शिनोपदीप ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाई।


                       जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा नशा एक बुराई है के उपलक्ष्य नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए टीमें गठित की गई हैं, जोकि गांव-गांव जाकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगी। इसके अलावा टीमें लोगों को 4 जुलाई को सीडीएलयू में होने वाले राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में बढचढकर भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेंगी।

For Sale


                       उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नशा निषेध कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मु य अतिथि शिरकत करेंगे तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रत्नलाल कटारिया बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नशा के खिलाफ सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को भी स मानित किया जाएगा।


इस अवसर पर रजत खांडा, बलवंत शैली, निशांत सरपंच खैरेकां, अटलवीर नैन, विनोद करडवाल, लाल चन्द, दलीप जैन, बिमला देवी तथा रूचिकर कक्षाओं के बच्चे तथा बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Watch This Video Till End….