Posts

आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 20 सितंबर।

जल संचय के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक


              सिरसा जल स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


              इस अवसर पर खंड संसाधन सयोजक डॉ. बलदेव राज ने जल शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पहले चरण मानसून सत्र के दौरान लोगों में वर्षा जल को संचय करके जमीन में डालने के कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको वर्षा जल के महत्व बारे जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित कर सके। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में संगठन व विभाग द्वारा सक्षम युवाओं के सहयोग से जलशक्ति अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है जिसके दौरान पानी संबंधी पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि जल वितरण प्रणाली को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों द्वारा गांव में 75 प्रतिशत से अधिक पानी कनेक्शन मंजूर करवाए जाएंगे व 100 प्रतिशत नलों पर टोटी लगाई जाएगी उन पंचायतों को हरियाणा सरकार की योजना जल संरक्षण पुरस्कार से स मानित किया जाएगा।


              खंड बड़ागुढा के खंड संसाधन संयोजक प्रेम सहारण ने जल संरक्षण विषय पर बोलते हुए कहा कि जल एक सीमित संसाधन है जिसका व्यवसायिक उत्पादन नहीं किया जा सकता और जल संसाधनों की कमी से प्राकृतिक वातावरण भी खराब होता है। उन्होंने कहा कि आज जल की कुप्रबंधन व्यवस्था व भूजल दोहन के कारण जल संकट की समस्या पूरे देश में पैदा हो गई है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संचय करना है और पानी को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए ताकि आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध व उचित मात्रा में पीने वाला जल मिल सके।


              खंड संसाधन संयोजक राजेश कुमार ने जल स्वच्छता समितियों का परिचय, अधिकार व  कर्तव्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण के साथ साथ पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाना, योजनाओं के विस्तार के लिए मांग भेजना, विभाग द्वारा संचालित कार्यो का निरीक्षण करना, पानी की गुणवत्ता जांचना, पानी को गंदा होने से बचाना ही समिति की जि मेदारियों में शामिल है।
इस अवसर पर खंड संसाधन संयोजक हरि सिंह भिडासरा ने समिति सदस्यों को वर्षा जल संग्रह की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ पानी का क्लोरिनेशन, जल वितरण प्रणाली, पानी में रसायनिक तत्वों से मानव शरीर में होने वाले लाभ व हानियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, पंप ऑपरेटर, अध्यापक गण, चौकीदार व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उपायुक्त ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।

पंचकूला, 2 अगस्त-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना ढकी मिठाईया, मीट, केक, बिस्कुट, भूने हुए अनाज, कटी व अधिक पक्की हुई सब्जियां व फल की बिक्री व भंडारण न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दें की ऐसी वस्तुओं को ढककर रखें और ताजा सामान ही बेचे।

उपायुक्त ने कहा कि वर्षा व गर्मी के दिनों में बिना ढके खाने के पदार्थों और स्वच्छता का ध्यान रखें बिना तैयार किये गये खाद्य व पेय पदार्थों के प्रयोेग से पीलिया व डायरिया इत्यादि बीमारियों फैलने की संभावना बढ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों को नियंत्रित रखने के लिये बर्फ की कुल्फी व कुल्फा, झटपट, बर्फ के गोले, स्वच्छता का ध्यान रखें बिना बनाये गये शरबत, नींबू पानी और बिना प्रमाणित पानी से बर्फ तैयार करने जैसे विषयों पर निरंतर नजर रखने की आवश्यकता है। 

उन्होंने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय समय पर ऐसे सामान का निरीक्षण करें। ऐसे सामान की गुणवत्ता में खामियां पाये जाने पर उसे जब्त अथवा नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल स्त्रोंतों के जल की भी जांच करें और यदि पानी की गुणवत्ता में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें। उन्होंने पेयजल की क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिये।

  श्री आहूजा ने कहा कि जिला के सभी सरपंच, संस्थानों के प्रमुख व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके क्षेत्र में डायरिया या पीलिया इत्यादि के मामलों की जानकारी आती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सूचित करें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे वर्षा के दिनों में खाने व पेयजल पदार्थों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, को निर्देश दिये कि वे लोगों को खाने पीने के सामान में स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें। 

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

रेलवे स्टेशन सिरसा व टोल प्लाजा पर किया मतदाताओं को जागरूक

सिरसा, 26 अप्रैल। 

लोगों ने ली मतदान करने की शपथ

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन व टोल प्लाजा पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व टोल प्लाजा से गुजरने वाले राहगिरों को 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरुक पंफलैट भी बांटे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदान प्रक्रिया की अहम भूमिका है। मतदान के माध्यम से लोग इसमें अपनी सहभागिता करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। यदि सभी नागरिक मतदान करना अपना परम कत्र्तव्य समझेंगे तो यह हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए एक सराहनीय कदम होगा। 

श्री ग्रोवर ने कहा कि हम इसे अपना कर्तव्य समझते हुए 12 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें। उन्होंने पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने जा रहे मतदाताओं से आह्वïान किया कि वे स्वयं तो मतदान अवश्य करें ही साथ ही अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी लोगों ने यह आश्वासन भी दिया कि वे चुनाव के दिन वोट डालने अवश्य जाएं और शतप्रतिशत मतदान करने में अपना योगदान अवश्य देंगे।