Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

पंचकूला, 13 अगस्त-

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। 

For Sale

विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो चुकी है और 15 सितंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटनवोदयाडाॅटजीओवीडाॅटइन या डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएनवीएसएडमिशनक्लासआईएक्सडाॅटइन पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट-डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटजेएनवीपंचकूलाडाॅटइन पर उपलब्ध है। 

Watch This Video Till End….