Posts

गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Chandigarh:

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की सरकार बनने जा रही है।

भाजपा ने सीएम के लिए मनोहर लाल खट्टर का नाम तय किया है तो वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी से डिप्टी सीएम प्रदेश में बनाया जाएगा।

ऐसे में अब सबकी निगाहें जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला पर है कि वो किस को डिप्टी सीएम बनाते हैं।

कोर कमेटी की बैठक में नाम तय हो जाएगा।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक, नैना सिंह चौटाला हरियाणा की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में अपनी मां का नाम आगे कर सकते हैं। लेकिन वहीं दुष्यंत चौटाला का भी नाम रेस में चल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस दौरान कहा कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे, जबकि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को डिप्टी सीएम पद मिलेगा।