Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक साथ रखें मूल अनुमति प्रमाण पत्र : उपायुक्त

सिरसा, 8 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक अपने साथ मूल अनुमति प्रमाण पत्र व पहचान पत्र रखें। यदि कोई चालक बिना मूल प्रमाण पत्र व पहचान पत्र के पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है। चुनाव प्रचार में लगे वाहन चालक (ई-रिक्शा, साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित)के पास वाहन अनुमति के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ मान्यता प्राप्त आई कार्ड भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि चुनाव प्रचार में लगे कई वाहन चालक मूल अनुमति प्रमाण पत्र की बजाए इसकी फोटो प्रति के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं।

उपायुक्त ने ऐसे वाहन चालकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने साथ-साथ अनुमति व आई कार्ड की मूल प्रति साथ में रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें

पंचकूला, 30 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिये होने वाली सभी जनसभाओं पर नजर रखने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये नशे और धन के वितरण पर अंकुश लगाने के लिये भी सक्रिया रूप से कार्य करें।

डाॅ0 बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आचार संहिता की अनुपालना के लिये गठित की गई विभिन्न टीमों और पुलिस टीमों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी और चुनाव आयोग को भी सख्त कार्रवाही के लिये सिफारिश की जायेगी। 

पुलिस उपायुक्त कवलदीप गोयल ने जिला में सुरक्षा और चुनाव के दौरान गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये किये गये प्रबंधो की जानकारी दी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही पूरी प्रक्रिया को प्रभावित करती है इसलिय सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी गंभीरतापूर्वक करें।