Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया

चंडीगढ़:

आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन सेवा भारती भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिती जी ने संगठन को मार्गदर्शन एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए संगठन को समाज में ओर अधिक सक्रियता बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ राज्य से 500 योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए कहा।

For Sale

जिससे संपूर्ण चंडीगढ़ (ट्राइसिटी) के प्रत्येक सेक्टर सोसायटी एवं कॉलोनी में पतंजलि योगपीठ की योग कक्षा स्थापित हो सके जिससे संपूर्ण शहर में योग का लाभ सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों एवं गांव तक पहुंच सके और परम पूज्य स्वामी जी महाराज के सपनों को धरातल पर उतार सके। इस उपलक्ष्य पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी, श्री विनोद भारद्वाज जी, युवा राज्य प्रभारी श्री जनक जी, एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री प्रेम अहूजा, श्री आरआर पासी, श्री तेजपाल सिंगल, डॉक्टर रोशन लाल, अशोक बालियान, सूरत वालिया, बहन कृष्णा एवं राजेश कुमारी तथा विभिन्न जिलों से पधारे जिला प्रभारियों एवं जिला स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्यों को आशीष प्रदान किया।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे।

चंडीगढ़: 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 41.75 लाख रुपये की लागत से बने इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में कम्प्यूटर, टी.वी., वीडियो कांफ्रेंस, इंटरनेट, वाई-फाई सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मीडियाकर्मियों को अपने उपकरण रखने के लिए लाकर्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, जलपान की व्यवस्था के लिए पैंटरी भी है।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

पंचकूला:

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

टूर्नामेंट का आयोजन ताइक्वांडो अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पटियाल, एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस और श्री रणजीत सिंह एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस थे।

भाविक 5 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहा है।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया

चंडीगढ़:

भारतीय योग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन हरियाणा निवास चंडीगढ़ में किया गया जिसमें चंडीगढ़ की लगभग 25 अलग- अलग योग से संबंधित संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग परिषद के प्रथम नवनियुक्त चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य जी ने की और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।

For Sale

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी योग से संबंधित संस्थाओं को एक मंच प्रदान करना और योग के क्षेत्र में रूल एवं रेगुलेशंसन की रचना करना है इसी क्रम में भारतीय योग एसोसिएशन चंडीगढ़ के स्टेट चैप्टर की रचना की गई जिसमें श्री नवीन चंद्र को IYA का प्रथम चेयरमैन घोषित किया गया तथा वाइस चेयरमैन अजीत होंडा, कृष्णा गोयल, डॉक्टर अक्षय एवं विनीत जोशी, सेक्रेटरी पद के लिए मधु पंडित, कोषाध्यक्ष के लिए मधु जी, ज्वाइंट सेक्रेटरी हेतु डॉक्टर संदीप, आरआर पासी, डॉक्टर रोशन लाल एवं मिना साह को ध्वनी मत के साथ पदभार से अलंकृत किया गया। श्री आर आर पासी जी ने सभी प्रतिभागियों का हृदय से धन्यवाद किया एवं शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई

पंचकूला, 16 जून-

सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में  जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मालिक(सेवानिवृत डीजीपी हरियाणा) ने की।                                     

 इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जाट भवन पंचकूला में 20 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए ताकि बिजली सप्लाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में जम्मू के कटरा में बनने वाले चौधरी छोटूराम यात्री निवास के निर्माण बारे भी चर्चा की गई। इसके बारे में बताया गया कि वहां पर जल्द ही प्रथम चरण के तहत शेड बनाकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।  जाट सभा के प्रधान डॉ मलिक ने बताया कि जाट सभा चंडीगढ़/पंचकूला द्वारा चौधरी छोटूराम सेवा सदन जम्मू के सहयोग से वहां यात्री निवास एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में पांच मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी एवं दीनबन्धु चौधरी छोटूराम जयंती के अवसर पर 10 फरवरी 2019 को कटरा के कोटली-बाजलान गांव में भवन का शिलान्यास तथा दीनबन्धु की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है जिसमें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।     

For Sale

डॉ. मलिक ने बताया कि जम्मू के कटरा में इतना बड़ा भवन ऐसा पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर  विशेष आमंत्रित प्रेम सिंह मलिक (रिटायर्ड,चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट),जाट सभा के महासचिव आर.के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी.एस गिल, राजेन्द्र खर्ब, महाबीर फौगाट,प्रेम सिंह, सतीश कुमार, जंगबीर गोयत समेत कार्यकारी समिति के कई सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

चंडीगढ़ : Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।

हमने तो वोट डाल दिया, अब आपकी बारी, वोट डालने अवश्य जाए।

मतदान करते हुए पल

चंडीगढ़: लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार को चंडीगढ़ में वोट सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के जागरूक मतदाता जिन्होंने अपने मत का इस्तेमाल करके लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी अाहुति डाली है।

चंडीगढ़: Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शांतिपूर्ण हो रहा है।

सेक्टर-36, सेक्टर-18 और सेक्टर-9 में होंगे वुमन पोलिंग बूथ : 
चंडीगढ़ में इस बार कुल तीन एेसे पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पर सारा काम सिर्फ महिला स्टाफ ही संभालेंगी।

एक पोलिंग बूथ एमसीएम काॅलेज सेक्टर-36, न्यू पब्लिक स्कूल सेक्टर-18 और कार्मल काॅन्वेंट स्कूल सेक्टर-9 को शामिल किया गया है। 

चंडीगढ़,पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

वहीं चंडीगढ़ में कुल 36 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 9 महिलाएं हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 597 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6,46,084 मतदाता हैं, जिनमें 3,41,640 पुरुष मतदाता हैं; 3,04,423 महिला मतदाता और 21 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।

चंडीगढ़ में अब तक 22.30 फीसद वोटिंग हुई है। कई जगह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं तो कुछ जगहों पर अभी कम संख्‍या में वोटर आए हैं। 

मतदान के लिए कडी़ सुरक्षा की गई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के मतदाता काफी जागरूक है।

अपने मत का प्रयोग करना जानते हैं।

फिर भी हमारी अपील है कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पतंजलि पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेचर कैंप, गांव थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में

भारत स्वाभिमान न्यास, चंडीगढ़ ट्रिसिटी अपने सभी जिला प्रभारियों की एडवांस योग एवं प्रबंधन पर नेचर कैंप, थापली, मोरनीहिल्ल, पंचकूला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 मई -2019 को करने जा रहा है|  इस कार्यशाला में खरड़-कुराली, डेराबस्सी, जीरकपुर, मोहाली, चंडीगढ़ एवं रायपुररानी, MDC मनीमाजरा, पिंजौर -कालका एवं पंचकूला से लगभग 60 पतंजलि के विभिन्न संगठनों के प्रभारी प्रतिभागिता करेगें| 

सोशल मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान की कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने प्रभारियों को एडवांस योग एवं संगठन प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवा कर संगठन को मजबूती प्रदान करना है| इस कार्यशाला में मुख्य व्यक्ति भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई नविन जी, युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई जनक जी एवं पतंजलि के राज्य प्रभारी श्री विनोद जी तथा भारत स्वाभिमान के सरक्षंक श्री अजब जी प्रतिभागिता करेगें| 

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अब राजनैतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है।

चुनाव आयोग रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तारीखों की घोषणा कर रहा है ।

इस घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी।

चुनाव आयोग 543 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए घोषणा कर रहा है।

2014 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 336 सीटें मिली थीं।

तत्कालीन सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले राजनैतिक दलों के गठबंधन, यूपीए को 2014 में 60 सीटें मिली थीं।

और अन्य दलों को 147 सीटें मिली थीं।

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन किया है।

जब एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैली और तैयारियों में जुटी है तो भारत निर्वाचन आयोग भी इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है।

7 चरण में होंगे चुनाव

11 अप्रैल को पहला चरण

18 अप्रैल को दूसरा चरण

23 अप्रैल को तीसरा चरण

29 अप्रैल को चौथा चरण

6 मई को पांचवां चरण

12 मई को छठा चरण

19 मई को सातवां चरण

23 मई को चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 को जारी किए जाएंगे।

आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 91 सीटों के लिए 20 राज्यों आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, दादरा नगर हवेली, दमन एव दीव, लक्षद्वीप, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में मतदान होगा।

तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71 सीटें, पांचवें चरण में 51 सीटों छठे चरण में 59 सीटों और सातवें चरण में 59 सीटों के लिए मतदान होगा। 

भवनदीप सिंह – सरपंचों पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी जरूरी

पिंजौर/कालका, 1 मार्च-

रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंजौर खंड विकास कार्यालय में आयोजित साफ नीयत सही विकास प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन संबोधित करते हुए पिंजौर पंचायत समिति के चेयरमैन श्री भवनदीप सिंह ने कहा के गांव के विकास के लिए सरपंचों व पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है जिसमें सभी विकास योजनाओं की झलक मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें व लाभ उठाएं।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पिंजौर के सहयोग से महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रमन पुत्री निर्मला प्रथम, भारत नगर की  धृति  पुत्री शालू द्वितीय तथा कालका की अनन्या पुत्री रितु चैहान तृतीय स्थान की विजेता रही। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा असफ  अली पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं में स्वच्छ भारत तथा मतदाता  जागरूकता पर एक पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में रामचंद प्रथम, दिव्या भारती द्वितीय तथा चिसमाली तृतीय पुरस्कार की विजेता रही। 

स्लोगन प्रतियोगिता में शीतल धीमान प्रथम स्थान पर, मनमीत कौर दूसरे स्थान पर तथा प्रीति गुलेरिया तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्यालय के श्री गुरप्रीत सिंह ने मतदाता जागरूकता पर अपना संबोधन दिया तथा सभी लोगों को वोटिंग मशीन के बारे में लाइव डेमो देकर जानकारी दी। इस अवसर पर पंचकूला जिलाधीश कार्यालय की ओर से एक मतदाता जागरूकता वाहन द्वारा भी मतदान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्यूरो की गीत एवं नृत्य टीम ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया तथा जानकारियां उपलब्ध कराई।

चंडीगढ़ : सेक्टर-22 की मार्केट में भटककर अचानक एक बारहसिंगा पहुंच गया

चंडीगढ़: मार्केट सेक्टर-22 में भटककर अचानक एक बारहसिंगा पहुंच गया। बारहसिंगा को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, कई लोग बारहसिंगा को कैमरे में कैद करने लगे। शोरगुल से परेशान बारहसिंगा इस शो रूम के आगे से उस शो रूम के आगे तक जाता रहा। खुद को बचाने के लिए वह वाहनों के पीछे भी छिपा !

इसी दौरान फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की टीम भी जाल लेकर उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ती रही। कई बार जाल बारहसिंगा के ऊपर फेंका गया, लेकिन वह नहीं पकड़ में आया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम बारहसिंगा को काबू कर पाई। इसके बाद उसे सुखना कैचमेंट एरिया के जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की टीम ने बताया कि लोगों को ऐसी स्थित में धैर्य रखते हुए  जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए।