Posts

Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेंहू का खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है

पंचकूला, 25 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेंहू का खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक तीनों अनाज मंडियों बरवाला, पंचकूला व रायपुररानी में 25976 टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में बरवाला अनाजमंडी में 13165 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 5556 टन और रायपुररानी अनाजमंडी में 7255 टन गेंहू खरीदी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेंहू की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को हैफेड द्वारा 20420 टन तथा हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 5556 टन गेंहू की खरीद की गई है। उन्होनंे खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे खरीदे गये अनाज की मंडियों से शीघ्र उठवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को अपनी फसल डालने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।