Posts

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

खट्टर सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है : कुमारी सैलजा

 कांग्रेस का “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान हुआ लांच
 प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है : कुमारी सैलजा

 विकास के खोखले दावों का जनता देगी जबाव


गुरुग्राम, 27 सितंबर।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पांच साल में हरियाणा की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि लोग भाजपा के लिए वोट मांगने जाने वालों से कामकाज का ब्यौरा लें, रिपोर्ट मांगे और तब वोट का निर्णय करे। उन्होंने कहा कि हर तरह से परेशान लोग ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। इस बार भारी वोट के जरिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं।

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव और कुलदीप विश्नोई ने साथ मिलकर
कांग्रेस पार्टी के नए अभियान “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” की शुरुआत की। अभियान का मुख्य उद्देश्य खट्टर सरकार की नीतिगत विफलताओं और कुप्रबंधन जैसी
नाकामियों को उजागर करना है। लोगों से प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर जबाव लेना है। प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से टोल फ्री नंबर-9911427999 “पहले
रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान से जुड़ने के लिए जारी भी किया गया। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया औऱ संदेश भेज सकते हैं।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से रु ब रू होते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 28 प्रतिशत से ज्यादा युवा
बेरोजगार हैं। सरकार के संरक्षण में ड्रग्स माफिया फलफूल रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही ड्रग्स माफिया को चुन चुनकर जेल में बंद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में बेइंतहा अवैध खनन जारी है। अरावली को बिल्डर्स के हवाले करने की साजिश पर सुप्रीम कोर्ट को हथौड़ा चलाना पड़ा है।
किसान को एमएसपी नहीं मिल रहा। खोखले वादे करने वाली सरकार के अदूरदर्श कामकाज से किसानों की खेती में लागत बढ़ गई है, आमदनी घट गया है। हर वर्ग
और समाज के लोग हाहाकार कर रहे हैं। दलित, महिला, किसान, गरीब-मजदूर सब परेशान हैं। प्रदेश में विकास का चक्का पूरी तरह से जाम है। नौकरियों में
भ्रष्टाचार है, यह हिसार के बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो से साफ है। उन्होंने एक अखबार में छपी कारुणिक खबर के हवाले से बताया कि बेरोजगार पिता छह
साल की बेटी की फीस नहीं भर पाने की वजह से हत्या कर रहा है। अपराध चरम पर है। विभिन्न मौकों पर पुलिस की गोलियों से सौ से ज्यादा हरियाणा की जनता
की मौतें हुई हैं। प्रदेश को बर्बादी के कगार पर धकेला जा रहा हैं। फिर भी झूठी खट्टर सरकार कह रही है कि विकास हो रहा है। अब वक्त आ गया है कि लोग
मतदान के दिन 21 अक्टूबर को वोट के जरिए सरकार पर चोट करें और कांग्रेस की सरकार बनवाने का फैसला करें।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार इनके हाथों में सौंपी थी तब राज्य पर 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। पांच
साल में यह बढ़कर एक लाख 70 हजार करोड रुपए हो गया है। जबकि इस दौरान न कोई पॉवर प्लांट लगा है, न इंच भर भी मेट्रो लाइन या रेल लाईन बिछी है। नही किसानों के फसल की एमएसपी बढ़ी है। इस सरकार ने सिंचाई के लिए खुदी नहर तक को ढकने का काम किया है। कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के अहंकार ने लोगों की उम्मीदों का गला घोंटने का काम किया है। भाजपा अपने घोषणापत्र को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता में हाहाकार मचा है। लोग अपना गुस्सा वोट के जरिए जरुर निकालेंगे औऱ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Watch This Video Till End….

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे।यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा।

गुरुग्राम:

 गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे। यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा।

अनधिकृत रूप से चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस और क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव मिलकर 10 दिन में योजना बनाकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाएंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल को दी गई है।

ये आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को यहां जिला लोक परिवाद समिति की बैठक में दिए। 

बैठक में कुल 11 मामले रखे गए। इनमें से अधिकांश का निपटारा मुख्यमंत्री ने कर दिया। मुख्यमंत्री के सामने  शिकायत रखी गई थी कि गुरुग्राम में बहुत सारे ऑटो रिक्शा बिना फेयर मीटर और बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे हैं। बैठक में गुरुग्राम के क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर फेयर मीटर लगाने के लिए 30 मई 2019 को परिवहन विभाग नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।

विभाग जल्द ही नए मीटर लगाने के लिए टेंडर जारी करेगा। प्राधिकरण ने जिले में 145 ऑटों के चालान किए गए हैं। 10 साल पुराने ऑटो जब्त किए गए हैं। प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना पाए गए 5166 ऑटो, निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने पर 2, 46, 489 चालान किए गए।

एक अन्य शिकायत का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ लेने के लिए आयु प्रमाणपत्र  के तौर पर यदि आवेदक 10वीं कक्षा पास नहीं है तो हरियाणा के स्कूलों के लिविंग सर्टिफिकेट मान्य होंगे। यह मामला गांव दरापुर के एक व्यक्ति ने उठाया था। उसका कहना था कि उसके पास 9वीं कक्षा का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट है। उसमें उसकी जन्मतिथि 4 अप्रैल 1958 दर्शाई गई है।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस सर्टिफिकेट के आधार पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ देने के आदेश दिए गए ।

नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर लगाई गई एक शिकायत का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने नागरिकों की स्वच्छता कमेटी बनाकर सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। यह कमेटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ तालमेल करके सफाई के लिए नियमावली बनाएगी और सफाई कार्य पर नजर रखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए उनके कार्यस्थल पर ही आने-जाने  के समय की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। यह मामला  सेक्टर-15 पार्ट-1 के एक निवासी ने उठाया था। इसका जवाब देते हुए नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि वहां पर 20 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं तथा उस क्षेत्र में मलबा लगातार उठवाया जा रहा है। 

जिला के गांव खोड़ में ग्रामीण डाक सेवा योजना के तहत उप डाकघर खोलकर कुछ लोगों के साथ गबन करने के आरोपित गोबिंद पुत्र जगदीश के खिलाफ मुख्यमंत्री ने एफआईआर दर्ज करने आदेश दिए हैं।

For Sale

इस मामले में गांव खोड़ निवासी एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके गांव में शाखा डाकघर खुला हुआ है जोकि उप डाकघर नानूकलां से जुड़ा हुआ है। इस डाकघर में गांव के करीब 300 लोगों ने खाते खुलवाए और आरडी करवाई,  जिसके लिए वहां तैनात कर्मचारी गोबिंद पुत्र जगदीश ने उन्हें पासबुक भी दी लेकिन डाकघर के रिकॉर्ड में उनका एक भी पैसा जमा नही हुआ।  314 खातों में से 197 खातों मे गबन हुआ है। 

एक अन्य मामले का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने फर्रूखनगर के कलावती अस्पताल द्वारा वहां पर जन्मे बच्चों की सूचना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सही समय पर नहीं भेजने के मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह मामला गांव पातली हाजिपुर निवासी द्वारा उठाया गया था। उसके यहां 26 जून 2018 को 2 बच्चों का जन्म कलावती अस्पताल में हुआ था लेकिन उसे अलग-अलग स्तर पर शिकायतें करने के बाद 30 मई को जन्म प्रमाणपत्र मिला है। 

Watch This Video Till End….

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जल शक्ति अभियान के तहत गुरुग्राम से प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।

गुरुग्राम: 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जल शक्ति अभियान के तहत गुरुग्राम से प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने गांव झाड़सा के निकट सेक्टर-32 के शिवधाम में पौधरोपण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, जल शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के हर गांव में 500 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग को प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। दो लाख पौधे गुरुग्राम में लगेंगें। उन्होंने कहा,  हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें। स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रदेश में हर साल 15 से 20 लाख पौधे लगाए जाएंगें। 

For Sale

हर विद्यार्थी उस पौधे के साथ अपनी फोटो अपलोड करेगा और उस बच्चे को प्रोत्साहन के रूप में 6 महीने में 50 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, जल शक्ति अभियान के तहत प्रदेश में चार हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

प्रदेश के एक हजार स्कूलों में रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।  कृषि विभाग ग्रामीण क्षेत्र में 1.5 लाख सोकपिट तैयार करेगा।  हर जिले में बेकार पड़े 100 बोरवैल को भी रिचार्जर वेल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

Delhi-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहवना हो गया। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है।

सुबह-सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। 

वहीं, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी।

मौसम की इस मेहरबानी के कारण 40 पार चल रहा तापमान 35.6 डिग्री आ पहुंचा। यह बीते तीन साल में 14 मई का सबसे कम तापमान रहा है। 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन घंटों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली से सटे हुए इलाकों में मौसम राहत दे सकता है।

दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के हिसार, जींद, रोहतक, कैथल, गोहना, पानीपत, करनाल, सोनीपत और गुरुग्राम में भी मौसम बिगड़ने की संभावना है।

अगले दो दिन से तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है।

इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र पर होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। अगले 2 दिन में उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों में धूल उड़ाती हवाएं चलने की संभावना है।