Posts

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

चाइनीज कंपनी Huawei से गुगुल ने तोड़ा रिश्ता

चाइनीज कंपनी Huawei से Google ने तोड़ा रिश्ता

लॉस एंजेल्स: गुगुल ने चीनी टेक मोबाइल कंपनी ‘हुआवे’ के एंड्राएड आपरेटिंग सिस्टम के कुछेक अपडेट का उपयोग बंद कर दिया है, जो चीनी कंपनी के लिए एक बड़ा आघात बताया जा रहा है।

हुआवे के नए डिज़ाइन वाले मोबाइल स्मार्ट फ़ोन में अब गुगुल की कुछ एप्स हटा ली गई हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल में इस चीनी टेक कंपनी के विरुद्ध प्रतिबंध लगाकर अमेरिकी कंपनियों को इससे किनारा करने के आदेश दिए थे।

गूगल ने एक बयान जारी कर इस आशय की जानकारी दी है।

हुआवे कंपनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। इसका अभिप्राय यह होगा कि चीनी कंपनी हुआवे के भविष्य में आने वाले सेल फ़ोन में यू ट्यूब और मैप्स एप्स नहीं होंगे।