Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गीतों के माध्यम से दे रही योजनाओं की जानकारी

सिरसा 8 जून।

गांव-गांव गूंज रहे सरकार की योजनाओं के गीत

देश सरकार के कार्यकाल के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। इस प्रकार से गांव-गांव सरकार की योजनाओं के गीत गूंज रहे हैं। 


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने विशेष प्रचार अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार जिला में एक माह का विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। विभाग की भजन पार्टियां गांवों व ढाणियों में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीतों, भजनों के माध्यम से सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दे रहे हैं। विभागीय व सूचीबद्ध भजन मंडलियां अब तक दर्जनभर से अधिक गांवों को कवर कर चुकी हैं। 


इसी कड़ी में जुगती राम, लाला राम, बूटा सिंह, प्रीतम सिंह व संतोष की भजन पार्टी में विभिन्न गांवों में जाकर भावांतर भरपाई योजना, आयुष्मान योजना, किसान निधि योजना, विभिन्न पैंशन स्कीम, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी गीतों के माध्यम से लोगों को दी। योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित सरकार के स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियानों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। भजन मंडलियों को सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी दिए गए हैं, जिन्हें गांव में चश्पा किया जा रहा है। इनसे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। 
डा. गोदारा ने बताया कि सरकारी उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ प्रचार पार्टियों द्वारा सामाजिक मुद्दों के प्रति भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व जल संरक्षण तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार कार्य की विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही और इसके प्रभाव की रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भिजवाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

भजन मंडलियों ने गीतों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 7 जून।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों ने एक दर्जन से भी गांवों को कवर कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां भजनों व गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


                इसी कड़ी में बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जमाल में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की आयुष्मान भारत, जल ही जीवन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, भावांतर भरपाई योजना, सक्षम युवा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण तथा पेंशन की राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने आदि योजनाओं से अवगत करवाया और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 


                इसके अलावा लाला राम, जुगती राम, संतोष व प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने प्रदेश सरकार की नई खेल नीति, वृद्घावस्था पैंशन, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, ई-स्टांपिंग, ई-रजिस्टे्रशन, सीएम विंडो, अटल सेवा केन्द्रों आदि योजनाओं के बारे में गीतों व भजनों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


                उल्लेखनीय है कि विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय एवं सूचिबद्घ पार्टियों जिला के 324 गांवों को कवर करेगी। यह अभियान जिला में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा। 

Watch This Video Till End….