Posts

जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया

सिरसा, 3 मई। 

बूढे हो या जवान स ाी करें मतदान के नारों से गूंजा गांव पनिहारी

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान के लिए अनेकों प्रयास कर रहा है। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गांव पनिहारी में स्कूली बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकाली। विद्यार्थियों के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों से गांव की सभी गलियां गूंजयमान हो गई। रैली का आयोजन कानूनगो श्रवण उपाध्याय तथा पटवारी परमिंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कानूनगो श्रवण उपाध्याय ने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान में हर पात्र नागरिक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनके साथ पटवारी परमिंद्र सिंह ने भी बच्चों के साथ रैली में भाग लिया और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मेंं बच्चों ने वोट हमारा है अधिकार करें ना इसे बेकार, बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, र्नि ाय हो मतदान करेंगे, देश का हम स मान करेंगे आदि नारों से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल देवानंद, अध्यापक सुनील खुराना, सीमा, रीतू, स्वर्णजीत, ममता सुखीजा तथा अमित पारिक सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।