Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है।

सिरसा 31 अगस्त।


             पड़ौसी राज्य पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर गरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा आज राहत सामग्री से भरा एक ट्रक जिला फिरोजपुर भेजा गया है। इस ट्रक को उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कार सेवा ट्रस्ट गुरूद्वारा चिल्ला साहिब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने मानवता के हित में राहत सामग्री भिजवाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार सेवा ट्रस्ट गुरुद्वारा चिल्लासाहिब द्वारा पहले भी अनेक बार पीडि़तों की मदद की है। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पिछले दिनों केरल में आई बड़ी त्रासदी पर भी बहुत मदद की थी। 


गुरुद्वारा चिल्लासाहिब से कार सेवा वाले बाबा अजीत सिंह ने बताया कि राहत सामग्री के ट्रक में 1500 थैली आटा, 200 थैली चावल, 200 थैली चिन्नी, 200 थैली चाय पत्ती, दाल, 200 थैली चना (प्रति थैली 10 किलोग्राम) है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा चिल्ला साहिब द्वारा पहले भी आपदा के समय लोगों की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि जरुरत के अनुसार भविष्य में और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस मौके पर बाबा निंद्र सिंह, बाबा जगतार सिंह, लखविंद्र सिंह गिल, काला सिंह, सुरेंद्र सिंह विर्क, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, मैनेजर शेर सिंह, रणवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, सरदार हाकम सिंह सहित अनेक समाजसेवी मौजूद थे।  

Watch This Video Till End….